39,000 करोड़ चाहिए तो लॉटरी ख़रीदो

अमरीका में करीब 39,000 करोड़ रुपए की एक लॉटरी खरीदने वालों का सैलाब उमड़ पड़ा है. यह राशि अमरीकी इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी इनामी राशि है.
अमरीका के 43 राज्यों में उपलब्ध यह लॉटरी खरीदने वालों की लंबी कतारें दिखाई पड़ीं.
अमरीका जैकपॉट का मौजूदा रिकॉर्ड करीब 40,000 करोड़ रुपए का है. जो वर्ष 2012 में तीन विजेताओं के बीच बंटा था.
किसी विजेता के नहीं चुना जाने की स्थिति में इस जैकपॉट की राशि शुक्रवार तक इसकी कुल राशि बढ़कर करीब 61,000 करोड़ रुपए हो सकती है.
इसके पहले जैकपॉट की अनुमानित राशि 36,000 करोड़ रुपए थी, लेकिन टिकटों की भारी बिक्री देखते हुए लॉटरी अधिकारियों ने मंगलवार को इस राशि में इज़ाफ़ा कर दिया.
विश्वास करने का समय
करीब 25 करोड़ से अधिक लोगों में से मात्र एक व्यक्ति ही विजयी होगा यह सच जानते हुए भी पेट्रोल पंपों और किराना स्टोरों पर जीत की उम्मीद लिए टिकट खरीदने वालों की लंबी कतारें लगी हुई हैं.
न्यूयॉर्क स्थित मेहट्टन के एक न्यूज स्टैंड से लॉटरी का टिकट खरीदने वाली नेशा इसाहक ने समाचार एजेंसी रायटर्स को बताया "यह क्रिसमस है. यह विश्वास करने का समय है और मुझे मालूम है कि मैं यह लॉटरी जीतने वाली हूं."
मिलवॉकी में 39 वर्षीया तान्या जूसटेन ने समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस से कहा, "मेरा मानना है कि मेरा इस लॉटरी को जीतने का कोई चांस नहीं है लेकिन इतने कम पैसे खर्च करके अपनी किस्मत न आजमाना बड़ा ही मुश्किल है."
अमरीका में लॉटरी जीतने वाले हर शख्स मीडिया के सामने आए यह ज़रूर नहीं है.
अमेरीका के छह राज्यों ने लॉटरी विजेताओं के नाम का खुलासा न करने की छूट दे रखी है. इनमें दक्षिण कैरोलिना, डेलावेयर, कंसास, मैरीलैंड, उत्तरी डाकोटा और ओहियो शामिल है.
जबकि कुछ अन्य राज्यों में विजेताओँ के लिए एक ट्रस्ट या लिमिटेड कंपनी के जरिए लॉटरी पर दावा करके अपना नाम गुप्त रखना संभव है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












