1.3 अरब के रिकॉर्ड जैकपॉट का ड्रॉ बुधवार को

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीका में 90 करोड़ डॉलर का रिकॉर्ड लॉटरी जैकपॉट कोई भी नहीं जीत पाया है. इसका मतलब जीतने वाला टिकट बिका ही नहीं था.

अब बुधवार को होने वाले ड्रॉ की राशि 1.3 अरब डॉलर हो गई है.

अमरीका में 90 करोड़ डॉलर के जैकपॉट को पाने की ऐसी होड़ लगी थी कि पावरबॉल लॉटरी ड्रा से पहले अख़िरी मिनट तक टिकट खरीदने के लिए लंबी कतारें नज़र आईं.

एक स्टैटिसटीश्यन के मुताबिक इसे जीतने का मौका 29.9 करोड़ में से एक के बराबर था.

शनिवार देर शाम पावरबॉल जैकपॉट के नंबर जारी किए गए. ये लॉटरी अमरीका के 44 प्रांतों में खेली जाती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)