अमेज़न के सीईओ को बनाया 'विष्णु'

आर्थिक पत्रिका फ़ॉर्चून ने अपने जनवरी अंक के कवर पेज पर अमेज़न के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ़ बेज़ोस को हिंदू देवता विष्णु के रूप में दिखाने के लिए माफ़ी मांगी है.

पत्रिका के कवर पेज पर अमेज़न के सीईओ को विष्णु की वेशभूषा में दिखाया गया है.

धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कहते हुए अमरीका में रह रहे बहुत से हिंदुओं ने पत्रिका के इस क़दम की आलोचना की है.

आलोचना देखते हुए फ़ॉर्चून मैगज़ीन ने <link type="page"><caption> माफ़ी</caption><url href="http://fortune.com/2016/01/12/statement-alan-murray-fortune/" platform="highweb"/></link> मांग ली है. पत्रिका की बेवसाइट पर संपादक एलन मुरी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, '' फ़ॉर्चून के अंतरराष्ट्रीय संस्करण के जनवरी अंक में अमेज़न के सीईओ जेफ़ बेज़ोस को एक हिंदू देवता के रूप में चित्रित किया गया है.''

इमेज स्रोत, www.fortune.com

बयान में कहा गया है, ''हिंदुओं के एक देवता की नकल करने या उनकी उनकी भावनाओं को आहत करने का इरादा न तो कलाकार और न ही फ़ॉर्चून के संपादकों का था. हमने जो किया, उसके लिए हम माफ़ी मांगते हैं.''

ज़ेफ़ बेज़ोस, सीईओ अमेज़न.

इमेज स्रोत, AFP

अंतरराष्ट्रीय संस्करण के जनवरी अंक में अमेज़न के भारत में विस्तार पर कहानी दी गई है.

लेख का शीर्षक है- 'अमेज़न इन्वेड्स इंडिया.' इसमें बताया गया है कि जेफ़ बेज़ोस ने खरबों डॉलर के बाज़ार को जीतने का लक्ष्य कैसे तय किया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>