ट्विटर हैशटैग से अमेज़न पर शॉपिंग

इमेज स्रोत, Getty
ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेज़न अब ट्विटर के ज़रिए भी उत्पाद बेचेगा.
अमेज़न यूज़र्स अब केवल एक ट्वीट से उत्पादों को अपनी ‘विश लिस्ट’ में जोड़ सकेंगे, जिसके बाद उन्हें अमेज़न ईमेल या ट्विटर पर कंफर्मेशन भेजेगा.
कंपनी ने इसके लिए एक हैशटैग (#AmazonWishlist) निर्धारित किया है जिसका प्रयोग यूज़र्स को करना होगा.
अमेज़न का खास हैशटैग इंजन ट्विटर पर इन टैग्स को फॉलो करेगा और यूज़र की विशलिस्ट बनाएगा.
इस लिस्ट को यूज़र्स अगली बार अमेज़न में जाकर देख पाएगें और अपने मन-मुताबिक खरीदारी कर पाएंगे.
लेकिन इसके लिए यूज़र्स को अपने अमेज़न खाते को अपने ट्विटर खाते से जोड़ना ज़रूरी होगा.
सोशल मीडिया पर ग्राहकों को लुभाने और सामान बेचने की कोशिश काफ़ी समय से की जा रही है, लेकिन अब भी इस दिशा में एक लंबा सफर तय किया जाना है.
ट्विटर ने भी सोशल शॉपिंग को बढ़ाने के लिए निवेश किया है.
खबर है कि फेसबुक और ट्विटर दोनों अपनी वेबसाइटों पर दिखने वाले उतपादों पर ‘बाय’ यानी खरीदने का बटन टेस्ट कर रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












