उत्तर कोरिया ने हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया

इमेज स्रोत, geo eye

उत्तर कोरिया ने कहा है कि उसने अपने पहले हाइड्रोजन बम का सफलतापूर्व परीक्षण किया है .

उत्तर कोरिया के सरकारी टीवी चैनल ने इस खब़र की पुष्टि करते हुए कहा कि परीक्षण सुबह 10 बजे किया गया.

इससे पहले, अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने उत्तर कोरिया में रिक्टर पैमाने पर 5.1 तीव्रता के 'झटके' रिकॉर्ड किए थे.

इमेज स्रोत, KCNA

हालांकि दक्षिण कोरिया के मौसम विभाग के मुताबिक़ इन 'झटकों' की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 थी.

जिस जगह पर ये झटके रिकॉर्ड किए गए हैं, वो उस जगह के पास है जिसका इस्तेमाल पहले परमाणु परीक्षण के लिए किया जाता था.

चीन और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों के मुताबिक़, "इस तरह के संकेत हैं कि इसकी वजह प्राकृतिक नहीं है. इसका मतलब ये निकाला जा सकता है कि उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण किया हो."

उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन

इमेज स्रोत, AP

दक्षिण कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसियों के मुताबिक़ उनके देश के मंत्रियों ने एक आपात बैठक बुलाई है.

माना जाता है कि 2006 से लेकर अब तक उत्तर कोरिया ने पुनगेई-री परीक्षण स्थल में 3 बार भूमिगत परमाणु परीक्षण किए हैं.

उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण का असर जापान के शेयर बाज़ार पर भी दिखा. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ जापान के निक्केई शेयर सूचकांक में बुधवार दोपहर तक 1.7 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>