अमरीका ने हाइड्रोजन बम का दावा ख़ारिज किया

किम जोंग उन

इमेज स्रोत, AP

व्हाइट हाउस ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के उस दावे को ख़ारिज़ कर दिया है जिसमें उन्होंने संकेत दिया था कि उनके देश के पास हाइड्रोजन बम है.

उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने किम जोंग उन के हवाले से कहा था कि देश ''ए-बम और एच-बम फोड़ने के लिए तैयार है.''

अगर इस बयान में कोई सच्चाई है तो उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर इसे महत्वपूर्ण प्रगति माना जा सकता है.

जाश एरनेस्ट

इमेज स्रोत, AP

मगर व्हाइट हाउस प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट के मुताबिक़ वॉशिंगटन, प्योंगयांग के दावे को सिरे से ख़ारिज़ करता है.

हालांकि उन्होंने कहा, "हम उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम के विकास के ख़तरे को लेकर काफ़ी चिंतित हैं ."

किम जोंग उन ने यह बयान राजधानी प्योंगयांग में ऐतिहासिक सैन्य स्थल का मुआयना करते वक़्त दिया था.

किम इल-सुंग

इमेज स्रोत, AFP

इस दौरान किम ने कहा कि उनके दादाजी किम इल-सुंग ने उत्तर कोरिया को एक शक्तिशाली परमाणु हथियारों वाला देश बनाया था, जो अपनी सुरक्षा के लिए ए-बम और एच-बम का भी इस्तेमाल कर सकता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>