उत्तर कोरियाई नौका पर गोलियां दाग़ी गईं

इमेज स्रोत, AP
दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहैप के मुताबिक दक्षिण कोरिया की नौसेना ने अपने जलक्षेत्र में दाख़िल हुई उत्तर कोरियाई नौका पर गोलियां दागी हैं.
ये घटना शनिवार की है जब एक गश्ती नौक़ा ने जलक्षेत्र की सीमा पार कर ली थी.
रिपोर्टों के मुताबिक़ दक्षिण कोरिया की ओर से पाँच गोलियां नौका पर दाग़ी गईं.
उत्तर कोरिया पीले सागर में जल सीमा को विवादित मानता रहा है और पहले भी कई बार इसका उल्लंघन कर चुका है.
गोलीबारी की घटना को उत्तर कोरिया ने उकसावे की कार्रवाई कहा है.
उत्तर कोरिया की समाचार सेवा केसीएनए का कहना है कि नौका नियमित गश्त पर थी.

इमेज स्रोत, AP
पिछले साल फ़रवरी में दक्षिण कोरिया ने कहा था कि उत्तर कोरिया की गश्ती नौकाओं ने कई बार सीमा का उल्लंघन किया.
पिछले साल अक्तूबर में योनप्योंग द्वीप के नज़दीक़ दोनों देशों के जहाज़ों के बीच भी गोलीबारी हुई थी.
गोलीबारी की ये ताज़ा घटना ऐसे वक़्त में हुई है जब दोनों देश 1950-53 के कोरियाई युद्ध में हुए अलग परिवारों के मिलन का आयोजन कर रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












