बीएमडब्ल्यू कार बन गई रेसिंग सुपर कार

इमेज स्रोत, BMW

    • Author, डेविड के. गिब्सन
    • पदनाम, बीबीसी ऑटो

ऐसी कार बनानी हो, जो ईंधन की खपत के लिहाज से काफ़ी बचत वाली हो तो सबसे पहले कार का एयरोडायनामिक डिज़ाइन कुछ हल्के मैटीरियल का होना चाहिए.

वहीं अगर ऐसी कार बनाने का इरादा हो जिसका मुख्य उद्देश्य स्पीड और परफॉर्मेंस हो तब भी कार का एयरोडायनामिक डिज़ाइन होना चाहिए और वो हल्के पदार्थ का बना होना चाहिए.

हालांकि ये अचरज की बात है कि इससे पहले किसी ने इस तथ्य को रेखांकित नहीं किया.

इमेज स्रोत, BMW

मोटरस्पोर्ट्स इंजीनियरिंग कंपनी गाबुरा रेसिंग टेक्नॉलॉजी की दक्षता तेज रफ़्तार वाली गाड़ियों और विशेष मांग पर बनाई जानी वाली गाड़ियों में है. इसने बीएमडब्ल्यू की हाइब्रिड आई8 स्पोर्ट्स कार को लगभग 800 हॉर्सपावर वाली एक सुपर कार में तब्दील कर दिया है.

संभव है कि ये सड़कों पर चलने वाली ख़ासी तेज़ स्पीड की रेसिंग कार हो, लेकिन ये अभी स्पष्ट नहीं है.

म्यूनिख स्थित इस कंपनी ने हाइब्रिड तकनीक वाली आई8 कार से उसकी फ़्यूचरिस्टिक तकनीक को हटाते हुए उसमें सुपरट्यू्न्ड बीएमडब्ल्यू एस63 ट्विन टर्बो वी8 इंजन लगा दिया है.

इमेज स्रोत, BMW

एक समय एन63 4.4 लीटर के नाम से मशहूर इंजन के एम वर्जन की क्षमता 560 हार्स पावर है. लेकिन गाबुरा वर्जन में ट्वीक करके इसमें 200 हार्स पावर की क्षमता बढ़ाई जा सकती है.

गाबुरा ने अपने काम को कोलोन में हुए 2015 प्रोफेशनल मोटर स्पोर्टवर्ल्ड एक्सपो में भी प्रदर्शित किया है. कंपनी ने इस एक्सपो में यह बताने की कोशिश की है उन्होंने आई8 कार में महज मामूली बदलाव भर नहीं किया है बल्कि इसे नए ढंग से तैयार किया है.

कंपनी की ओर से कहा गया है कि उन्होंने आई8 कार की एल्यूमिनियम और कार्बन बॉडी को पूरी तरह से बदलकर उस ढांचे के अंदर नई कार रख दी है.

कंपनी का इरादा अपनी वी8आई कार को बाज़ार में उतारने का है. लेकिन इसकी अविश्वसनीय रफ़्तार को लेकर दावा किया जा रहा है.

हालांकि अभी ये नहीं मालूम है कि इस कार से किस रफ़्तार की उम्मीद की जा रही है लेकिन आई8 कार महज 4.4 सेकेंड में शून्य से 60 मील प्रति घंटे की रफ़्तार तक पहुंच सकती थी.

इमेज स्रोत, BMW

ये भी देखना होगा कि आई8 की तुलना में नई कार का वज़न आधा टन कम होगा. गाबुरा की पहचान रेसिंग कारों को लेकर भी है ऐसे में वी8आई की रफ़्तार काफी तेज़ होगी, इस नतीजे तक पहुंचा जा सकता है.

<italic><bold>अंग्रेज़ी में मूल <link type="page"><caption> लेख यहाँ </caption><url href="http://www.bbc.com/autos/story/20151201-for-bmws-i8-the-m5s-v8" platform="highweb"/></link>पढ़ें जो <link type="page"><caption> बीबीसी ऑटोस</caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>