अब आई लैम्बोर्गिनी की 'प्रैक्टिकल' कार...

इमेज स्रोत, Lamborghini
- Author, जिम रिसनिक
- पदनाम, बीबीसी ऑटोस
लॉस एंजलिस इंटरनेशनल ऑटो शो के दौरान लैम्बोर्गिनी ने अपना नया मॉडल पेश किया है- एलपी580-2.
580 हॉर्स पावर वाली ये भारी भरकम कार दूसरी लैम्बोर्गिनी कारों की तुलना में ख़ासी अलग है. अलग इसलिए क्योंकि ये चलाने और परफ़ोर्मेंस में ज़्यादा व्यावहारिक कार है.
ज़्यादातर भारी भरकम कारे 4-व्हील ड्राइव होती है लेकिन एलपी 580-2 में सारा दम पिछले दो चक्कों पर लगेगा.
इससे इस कार का वजन भी कम हुआ है और ये 73 पाउंड हल्की है. लेकिन इससे इसकी पॉवर और पिक-अप पर कुछ फ़र्क पड़ा है.
एलपी580-2 को शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में 3.4 सेकेंड का समय लगता है जो पुरानी लैम्बोर्गिनी से 0.2 सैकेंड ज़्यादा है.
इसकी टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.

इतनी गति के बावजूद कार को आसानी से हैंडल किया जा सकता है. लैम्बोर्गिनी के सीईओ स्टीफ़न विंकेलमैन कहते हैं, "यह सीरियस चालकों के लिए सीरियस कार है."
कार देखने में भी आकर्षक है. फ्रंट से लेकर रेयर बॉडी वर्क बेहतर बनाया गया है. तस्वीरों से साफ है कि बोनेट को नया अंदाज़ दिया गया है.
लॉस एंजलिस इंटरनेशनल ऑटो शो के दौरान बीबीसी ऑटोस ने लैम्बोर्गिनी के चीफ़ इंज़ीनियर माउरिज़ो रेगगियानी से बात की.

रेगगियानी ने कहा, "हम उत्साही लोगों को वैसी कार देना चाहते थे जिसे चलाने में वे आनंद उठा सकें. आल व्हील ड्राइव को हटाने से वजन कम हुआ. अगले चक्के पर कम ऊर्जा लगाने से कार को कहीं ज्यादा रिस्पांसिव बनाना संभव हो पाया. स्टीयरिंग पर संतुलन बेहतर हुआ है."
रेगगियानी ने ये भी बताया कि इससे अगले चक्के के पास जड़त्व भी कम करने में मदद मिली और 19 इंच का टायर इस्तेमाल करने से कार पर सहज नियंत्रण संभव हो पाया है.
कार के फ्रंट हिस्से में इन बदलावों के साथ लैम्बोर्गिनी ने रियर सस्सपेंशन ज्योमेट्री में भी बदलाव किया है.

रेगगियानी ने कहा, "हमारी नई कार नए उपभोक्ताओं के लिए है. ये वो लोग हैं जो टॉप परफॉर्मेंस की कार नहीं चाहते."
अब बात एलपी 580- 2 की क़ीमत की, यह कार अमरीकी बाज़ार में अगले कुछ महीनों में 1,99,800 डॉलर यानी करीब 1.25 करोड़ रुपये में उपलब्ध होगी.
<italic><bold>अंग्रेज़ी में मूल <link type="page"><caption> लेख यहाँ </caption><url href="http://www.bbc.com/autos/story/20151120-a-serious-car-for-serious-drivers" platform="highweb"/></link>पढ़ें जो <link type="page"><caption> बीबीसी ऑटोस</caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












