2015 की 10 कमाल की साइकिलें

इमेज स्रोत, Nuova Societ Piemontese Automobili

क्या कभी ये दुनिया कार मुक्त हो पाएगी? चौंकने की बात नहीं, ये जितना नामुमकिन दिख रहा है, निकट भविष्य में उतना ही संभव है.

दुनिया भर की सरकारें और पर्यावरण की चिंता करने वाले लोग शहरी पर्यावरण की सुरक्षा के लिए साइकिल सवारी को बढ़ावा देने में जुटे हैं.

फ्रांस की राजधानी पेरिस को 2020 तक दुनिया भर की साइकलिंग राजधानी बनाने के लिए 1.5 करोड़ यूरो की योजना बनाई गई है.

साइकिल सवारों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हर साल साइकिल के नए-नए मॉडल भी बाज़ार में आ रहे हैं. इनमें लकड़ी और बैंबू के साइकिल, पैडल के साथ बैटरी से भी चलने वाले साइकिल और फ़ोल्ड होकर एक टोकरी में रखने लायक साइकिल शामिल हैं.

इनमें से कुछ साइकिलों की क़ीमत तो कार से भी ज़्यादा है.

इस साल की 10 बेहतरीन साइकिलें:

फ़ोल्डेबल बाइक: हेलिक्स

इमेज स्रोत, Helix Folding Bike

कनाडा में इसकी शुरुआत हुई. सड़कों पर हेलिक्स ब्रांड की गाड़ियां पहले से मशहूर हैं. हेलिक्स की ये साइकिल काफ़ी आकर्षक है.

नाम से ही ज़ाहिर है कि इस साइकिल को आप फोल्ड कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि साइकिल फ़ोल्ड करने पर वह एक चक्के भर आकार की रह जाती है.

बाइक को मोड़ने पर यह 23 इंच गुना 25 इंच गुना 9 इंच जगह ही लेती है.

टाइटेनियम से बने होने के कारण यह वज़न में भी केवल 10 किलोग्राम होती है. इसकी क़ीमत 1300 डॉलर से 1700 डॉलर तक है.

केनयान स्पीडमैक्स डब्ल्यूएचआर

इमेज स्रोत, Canyon

ये है रेसिंग बाइक – केनयान स्पीडमैक्स डब्ल्यूएचआर. जर्मनी में बनी ये साइकिल करीब 53 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकती है.

इस साइकिल को बनाते वक्त एयरोडायनामिक्स के नियमों का ख़ासा ख़्याल रखा गया है.

ये बाइक दुनिया में तब चर्चा में आई जब हीमोफ़िलिया के मरीज़ ब्रितानी सवार एलेक्स डाओसेट ने दो मई को मैनचेस्टर वेलोड्रोम में एक घंटे में 52.9 किलोमीटर साइकिल चलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया.

ये साफ़ हो गया कि इस साइकिल पर आप वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना सकते हैं और खुद को फ़िट भी रख सकते हैं. इसकी क़ीमत के बारे में अभी जानकारी उपलब्ध नहीं है.

इटली की वुडन बाइक

इमेज स्रोत, Matteo Zugnoni

इटली की वुडन बाइक को पहली बार मिलान डिज़ाइन वीक में पेश किया गया. इटली के स्टाइलिस्ट डिज़ानइर मेटो ज़ूगनोनी वूबी ने इसे तैयार किया है.

इस बाइक को ठोस लकड़ी की मदद से तैयार किया गया है. परंपरागत चेन की जगह ग्रीज़लेस बेल्ट का इस्तेमाल किया गया है.

इसे खरीदनों वालों को साइकिल के अलग-अलग क़िस्म की लकड़ियों में से अपनी पसंद की लकड़ी में मिल सकती हैं.

इस बाइक को हरे रंग से रंगा गया जिससे इसके. इसकी क़ीमत करीब 7000 डॉलर है.

बैंबू बाइक

इमेज स्रोत, Bamboo Bee

सिंगापुर में बैंबू बाइक को तैयार किया गया है. बैंबू बी नामक कंपनी ने इन बांस की लकड़ियों को वेल्ड करके साइकिल का रूप दिया है.

ये मुलायम भी है और कॉम्पैक्ट भी. हालांकि इसके हिस्सों को अलग-अलग करना भी संभव है, जिन्हें बाद में असेंबल करके साइकिल बनाया जा सकता है.

इसकी क़ीमत 1499 डॉलर से 3,399 डॉलर के बीच है.

हाफ़ बाइक 2

इमेज स्रोत, Halfbikes

अमरीका में तैयार ये साइकिल मूल हाफ़ बाइक का आधुनिक रूप है. इसे पहले से बेहतर बनाने की कोशिश की गई है.

अल्मूयमिनयम के फ़्रेम से जुड़े होने के चलते सिंगल फ्रंट व्हील के ज़रिए इसे चलाया जा सकता है, पीछे के दो चक्के स्टीयरिंग का काम करते हैं.

लकड़ी के बने हैंडलबार को छोटा भी किया जा सकता है. यह सार्वज़निक परिवहन में काफ़ी लोकप्रिय हो सकती है. इसकी क़ीमत है महज़ 599 डॉलर.

फ़ोर्ड मोड-प्रो

इमेज स्रोत, Ford Motor

अमरीका में ये साइकिल फ़ोर्ड कंपनी ने तैयार की है.

माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कार पार्किंग के लिए शहरों में जगह ही नहीं बचेगी, ऐसे में भीड़ भाड़ वाली जगहों में इस साइकिल को इस्तेमाल किया जा सकेगा.

इसे तैयार करने के दौरान माना गया है कि इस ई-बाइक का इस्तेमाल कुरियर वाले, इलेक्ट्रिशयन और गुड्स डिलिवरी सर्विस वाले करेंगे.

इस साइकिल में स्मार्टफोन डिस्पले का इस्तेमाल भी किया गया है. इसकी क़ीमत के बारे में अभी जानकारी उपलब्ध नहीं है.

बॉक्सर रॉकेट बाइक

इमेज स्रोत, Boxer Cycles

ब्रिटेन में तैयार ये साइकिल आपको शोले पिक्चर में धर्मेंद्र की मोटरबाइक की याद दिला सकती है.

इसका उद्देश्य भी यही है कि अगर आप साइकिल चलाएं तो किसी और को भी साथ लें. इस साइकिल में कॉकपिट के अंदाज़ में बनी जगह में आप अपने बच्चों को बिठा सकते हैं.

यह काफ़ी आधुनिक साइकिल है जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर ड्राइव सिस्टम लगा हुआ है.

इंटीरियर स्टोरेज लॉकर भी है और एक हेडलैंप का इस्तेमाल भी किया गया है. हॉर्न, इंडिकेटर के अलावा मोबाइल फोन चार्ज करने की व्यवस्था भी है. इस साइकिल की क़ीमत है करीब 7,800 डॉलर.

कार्गो बाइक

इमेज स्रोत, Velove Bikes

स्वीडन में तैयार वॉल्वो अर्माडिलो नामक कार्गो बाइक का इस्तेमाल सामान ढोने में किया जा सकता है.

यह चार चक्कों वाली साइकिल है, जिसके पैडल इलेक्ट्रिक हाइब्रिड तकनीक के ज़रिए काम करते हैं. नीदरलैंड्स में डीएचएल एक्सप्रेस ने इस साइकिल से ओमेर शहर में सामन की आपूर्ति शुरू कर दी है.

हालांकि अभी इस साइकिल को प्रयोग के तौर पर ही इस्तेमाल किया जा रहा है. स्वीडिश कंपनी अगले साल से बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू कर सकती है. इसकी क़ीमत का फ़िलहाल पता नहीं है.

वेलोमोबाइल

अमरीका में तैयार ये साइकिल कार जैसा आभास देती है. मिशिगन के कलाकारों ने सामूहिक तौर पर पेट्रोल मुक्त वाहन के इस्तेमाल को बढ़ाव देने के लिए इसका प्रारूप तैयार किया है.

इमेज स्रोत, The Future People

2015 के डीट्रायट ऑटो शो में इसे पेश किया किया गया.

ज़ेप्पेलन नामक इस साइकिल में दो यात्री एक दिशा में पैडल चलाते हुए इसे आगे बढ़ा सकते हैं. ऐसे में जाहिर है पीछे की सीटों पर काफ़ी जगह होगी.

इसकी क़ीमत के बारे में अभी जानकारी उपलब्ध नहीं है.

7 लाख की साइकिल

इटली के एसपीए ने बिचिक्लेटो बाइक को तैयार किया है. एसपीए (सोसाइटी पेमोनटेज़ ओटोमोबिली) 1906 से इटली में अपने कार डिज़ाइन और उत्पादन के लिए मशहूर रही है.

इमेज स्रोत, Nuova Societ Piemontese Automobili

पैडल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड नामक ये साइकिल तकनीक और डिजाइन का बेहतरीन उदाहरण है. करीब 24 किलोग्राम वज़नी इस साइकिल की बैटरी डाउनट्यूब में लगाई गई है. इलेक्ट्रिक पावर से ये साइकिल करीब 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकती है.

इसकी बैटरी पांच घंटे में पूरी तरह से रिचार्ज हो सकती है. यूरोप के बाज़ार में ये 2015 के अंत तक, जबकि दुनिया भर में 2016 तक आएगी.

हालांकि ये बेहद महंगी होगी और इसकी क़ीमत करीब 11 हज़ार डॉलर (करीब 7 लाख रुपये) हो सकती है.

1937 की साइकिल

इमेज स्रोत, Dorotheum

इन दस बेहतरीन साइकिलों के साथ ही ये झलक देखिए वियना के डिज़ाइनर माइकल इम्बाहा के साइकिल की.

यह साइकिल है 1937 के आसपास की है. दुनिया में केवल ऐसी तीन साइकिल हैं जिनमें से एक स्कुलज फ़ोनिकुलो के पास है.

इनमें से केवल यही साइकिल दुनिया के इन बाइक्स में से चलने की हालत में है. इम्बाहा ने इस 20 हज़ार डॉलर में ख़रीदा था.

<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख </caption><url href="http://www.bbc.com/autos/story/20150514-the-10-most-beautiful-bicycles-of-2015" platform="highweb"/></link>यहाँ पढ़ें जो <link type="page"><caption> बीबीसी ऑटोस</caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>