बीजिंग में धुंध ने किया जीना मुहाल

इमेज स्रोत, Reuters
चीन की राजधानी बीजिंग में अधिकारियों ने धुंध के इस साल के सबसे उच्च स्तर पर पहुंचने की चेतावनी जारी की है.

इमेज स्रोत, EPA
बीजिंग में अमरीकी दूतावास द्वारा इकट्ठे किए गए आंकड़ों के मुताबिक शहर के कई इलाकों में वायु प्रदूषण विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों में सुरक्षित माने गए स्तर से 20 फ़ीसदी ज़्यादा है.

इमेज स्रोत, EPA
इस चेतावनी के तहत बड़ी फ़ैक्ट्रियों को उत्पादन कम करना होगा या बंद करना होगा.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज स्रोत, EPA
इसके अलावा शहर की सड़कों पर बड़े ट्रकों के घुसने पर भी पाबंदी लगाई गई है.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज स्रोत, Getty
कोयले के इस्तेमाल और उद्योगों की वजह से धुंध बीजिंग के लिए लगातार बनी रहने वाली समस्या है जो कि स्वास्थ्य के लिए भी ख़तरनाक है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








