'एक तिहाई युवाओं की धूम्रपान से होगी मौत'

इमेज स्रोत, Getty
एक नए शोध में चेतावनी दी गई है कि चीन में 20 वर्ष से कम आयु के मौजूदा युवाओं ने यदि धूम्रपान नहीं छोड़ा तो उनमें से एक तिहाई की असमय मौत हो जाएगी.
<link type="page"><caption> 'द लांसेट'</caption><url href="http://www.thelancet.com/journals/lancet/article/PIIS0140-6736%2815%2900416-X/fulltext?rss=yes" platform="highweb"/></link> मेडिकल जर्नल में छपे इस शोध में कहा गया है कि चीन में दो तिहाई पुरुष अब 20 साल की उम्र से पहले ही धूम्रपान शुरू कर देते हैं.
शोध में निष्कर्ष निकाला गया है कि उनमें से लगभग आधे लोगों की मौत सिगरेट की लत की वजह से ही होगी.
शोधकर्ताओं ने इस नतीजे पर पहुंचने के लिए दो राष्ट्रव्यापी अध्ययन किए जिसमें लाखों लोगों को शामिल किया गया.
'असमय मौत वाली बढ़ती महामारी'

इमेज स्रोत, Getty
चीन में वर्ष 2010 में तम्बाकू सेवन की वजह से लगभग दस लाख लोग मारे गए थे.
लेकिन अब शोधकर्ताओं का कहना है कि चीन में धूम्रपान की दर का मौजूदा रुझान इसी तरह जारी रहा तो वर्ष 2030 तक हर साल मरने वालों की संख्या दो गुनी यानी 20 लाख तक पहुंच जाएगी.
शोध में चीन में धूम्रपान को 'असमय मौत वाली बढ़ती महामारी' कहा गया है.
शोध के मुताबिक, चीन में कुल आबादी के आधे से अधिक पुरुष धूम्रपान करते हैं जबकि 2.4 प्रतिशत महिलाओं को ही सिगरेट की लत है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












