कार में सिगरेट पीने पर पाबंदी

इमेज स्रोत, PA

    • Author, निक ट्रिगल
    • पदनाम, हेल्थ संवाददाता

इंग्लैंड और वेल्स में लागू नए क़ानून के तहत कार में अगर बच्चें हों तो आप सिगरेट नहीं पी सकते हैं.

बच्चे पास हों तो सांस के साथ सिगरेट का धुआं बच्चों के फेफड़े में भी पहुंचता है.

बच्चों की मौजूदगी में कार में सिगरेट पीने पर 50 पाउंड का जुर्माना लगाया जाएगा.

हालांकि पुलिस ने कहा है कि शुरू में लोगों को समझाने की कोशिश की जाएगी.

न चाहते हुए भी सिगरेट का धुआं लेना सेकेंड हैंड स्मोकिंग कहलाता है.

ब्रिटिश लंग फ़ाउंडेशन के अनुसार कार में सिगरेट पीने से साथ में मौजूद बच्चे पर इसका बहुत बुरा असर होता है.

4000 ज़हरीले रसायन

हर हफ़्ते क़रीब चार लाख तीस हज़ार बच्चों के फेंफड़ों में यह असर देखा जाता है.

इमेज स्रोत, Thinkstock

सेकेंड हैंड स्मोकिंग के दौरान 4000 से ज़्यादा तरह के ज़हरीले रसायन शरीर में चले जाते हैं.

इसकी वजह से कैंसर भी हो सकता है.

इससे सीने में संक्रमण, दमा और कान की समस्याएं हो सकती है.

स्कॉटलैंड की संसद में भी अगले साल इस तरह के क़ानून के पारित होने की संभावना है.

कार में बच्चे हों, तो सिगरेट पीने पर पाबंदी अमरीका के कुछ राज्यों के अलावा कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के कुछ इलाक़ों में भी पहले से मौजूद है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>