ई-सिगरेट 'छुड़वा' सकती है धूम्रपान की लत

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की गई समीक्षा में पाया गया है कि इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट धूम्रपान की लत छोड़ने या कम करने में मददगार साबित होती है.
पहली कोक्रेन समीक्षा के अन्तर्गत दो परीक्षण किए गए जिसमें बेतरतीब तरीक़े से 662 धूम्रपान करने वालों को चुना गया था. कोक्रेन समीक्षा के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों की समीक्षा होती है और इसे काफ़ी उच्च मानक माना जाात है.
ब्रिटेन और न्यूज़ीलैंड से समीक्षा लेखकों ने कहा है कि ई- सिगरेट से जुड़े इन नतीजों पर अन्य अध्ययनों द्वारा विस्तृत जानकारी इकट्ठा करने की ज़रूरत है.

इमेज स्रोत, PA
परीक्षण शोधकर्ताओं ने पाया की जिन धूम्रपान करने वालों ने ई-सिगरेट का इस्तेमाल किया है उनमें से तक़रीबन 9% लोग एक साल या उससे अधिक समय के लिए धूम्रपान पर रोक लगा पाने में सक्षम रहे.
इसकी तुलना उन 4% धूम्रपान करने वालों से की गई है जो ऐसे उपकरण का इस्तेमाल करते हैं जिसमें निकोटीन नहीं होता.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








