बीजिंगः स्मोकिंग पर बैन कितना असरदार?

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, जेफ ली
- पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग
बीजिंग में सार्वजनिक जगहों पर सिगरेट पीने पर प्रतिबंध से चीन में मिलीजुली प्रतिक्रिया हो रही है.
सोशल नेटवर्क के कुछ यूज़र तो देश में तंबाकू के इस्तेमाल को घटाने की सरकारी कोशिशों की ईमानदारी पर ही सवाल उठा रहे हैं.
कुछ यूज़र्स ने ऐसे मामलों को भी रिपोर्ट किया, जिनमें स्मोकर्स इस नए प्रतिबंध को तोड़ते हुए दिखाई दिए.
चीनी अधिकारियों ने एक जून से इमारतों के भीतर सभी सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान पर प्रतिबंध लगा दिया है.
प्रतिबंध तोड़ने वाले पर भारी जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है
चीन में लगभग तीस करोड़ स्मोकर्स हैं. हांलाकि बीजिंग में पहले भी ऐसे प्रतिबंध लगाए गए हैं जो सफल नहीं हुए हैं.
प्रतिबंध का समर्थन

इमेज स्रोत, Getty
सोशल नेटवर्क यूज़र फान्यान रेन्यू झिलु ने बीजिंग के एक रेस्त्रां तस्वीर पोस्ट की है जिसमें ऐश ट्रेज़ को <link type="page"><caption> तोड़ा जा रहा है</caption><url href="http://weibo.com/5586749710/CkJE9s1Sa" platform="highweb"/></link>.
तस्वीर का शीर्षक है- "स्मोकिंग बैन करने के फैसले का मैं समर्थन करता हूं."
यूज़र लु गोंग्ज़ू एर ने भी लिखा है, "स्मोकिंग आपकी सेहत के लिए <link type="page"><caption> नुकसानदेह है</caption><url href="http://weibo.com/3887423254/CkZAEznho" platform="highweb"/></link>. इसलिए बैन का पालन करना चाहिए."
आइची हुआशेंग दिमाइ ने लिखा है, "उम्मीद है बीजिंग का आसमान <link type="page"><caption> अब और नीला होगा</caption><url href=" http://weibo.com/2647528461/CkZx1qyTY" platform="highweb"/></link> और हवा ताज़ा!"
लेकिन हैशंग गांग्किन शिबोके इससे सहमत नहीं हैं, "मै अभी एक स्टोर में गया और वहां मुझे फर्श पर सिगरेट के टुकड़े दिखाई दिए. फिर मैंने स्टोर के अंदर ही एक शख्स को <link type="page"><caption> सिगरेट पीते हुए</caption><url href=" http://bit.ly/1dO82HR" platform="highweb"/></link> देखा. "
चेंग यांडाओ ने सिगरेट पाते हुए एक आदमी की तस्वीर पोस्ट की है और नीचे लिखा है- "क्या इसे आप सबसे <link type="page"><caption> सख्त स्मोकिंग बैन</caption><url href=" http://bit.ly/1JskCb5" platform="highweb"/></link> कहेंगे. मैंने तो इस शख्स को पार्क में सिगरेट पीते देखा. क्या आप इस बारे में कुछ करेंगे?"
सरकार की मंशा पर संदेह

इमेज स्रोत, Josephine Mcdermott
हे वाइफांग ने लिखा है कि बीजिंग एयरपोर्ट के स्मोकिंग कक्ष को बैन के तहत बंद कर दिया गया है.
लेकिन वाइफांग के मुताबिक, ये ज़्यादती है, "फ्लाइट्स में अक्सर देरी होती है, कई बार तो घंटों की देरी होती है.
इस कदम ने सिगरेट पाने वालों को दुविधा में नहीं डाल दिया? वो हताश होकर कोई <link type="page"><caption> अतिवादी कदम</caption><url href="http://bit.ly/1G8cATJ" platform="highweb"/></link> नहीं उठाएंगे?"
कुछ यूज़र्स ने सरकार की तंबाकू उद्योग का सामना करने की क्षमता पर भी सवाल उठाए हैं.
चीन का तंबाकू उद्योग पर ज़्यादातर सरकारी संस्था नेशनल टुबैको कोऑपरेशन का ही वर्चस्व है.
जिउ निज़ुइ तोब को इस पर संदेह है कि सरकार वाकई चीन में तंबाकू के प्रयोग पर काबू पाना चाहती है.
"अगर वो वाकई तंबाकू के इस्तेमाल पर काबू पाना चाहते हैं तो उन्हें <link type="page"><caption> सिगरेट बनाना बंद</caption><url href="http://bit.ly/1KOgqV5" platform="highweb"/></link> कर देना चाहिए."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













