बीजिंगः सार्वजनिक जगहों पर अब धूम्रपान नहीं

बीजिंग धूम्रपान

इमेज स्रोत, AFP

चीन की राजधानी बीजिंग में सार्वजनिक इमारतों, रेस्तरां, दफ़्तर और सार्वजनिक परिवहन में धूम्रपान करने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

हज़ारों निरीक्षक ऐसी जगहों की निगरानी करेंगे और जो लोग इन नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे उन पर जुर्माना लगाया जाएगा.

चीन में क़रीब 30 करोड़ लोग धूम्रपान करते हैं. जो क़ानून का उल्लंघन करता है, उसे 200 युआन का जुर्माना हो सकता है.

व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को इस उल्लंघन के लिए 1000 युआन तक चुकाने पड़ सकते हैं.

धूम्रपान

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, बीजिंग में इससे पहले भी धूम्रपान पर लगा था प्रतिबंध

बीजिंग में इससे पहले भी इस तरह का प्रतिबंध लगाया गया था.

लेकिन क़ानून की कुछ ख़ामियों और बेहतर तरीके से अमल न होने पाने की वजह से इसमें क़ामयाबी नहीं मिल पाई थी.

इसके बाद नए प्रावधानों वाला के क़ानून बनाया गया जिसके तहत अब ये प्रतिबंध लगाया गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>