बीजिंगः 'यहां चीनियों का घुसना मना है'

चीनी ग्राहक

इमेज स्रोत, AFP

चीन की राजधानी बीजिंग में कपड़ों की एक दुकान ने चीन के ही लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है.

सरकारी दैनिक समाचारपत्र बीजिंग यूथ डेली ने जानकारी दी है कि बीजिंग की दुकान ने ऐसा करते हुए बाहर एक साइनबोर्ड टांगा है जिस पर लिखा है, "दुकान में स्टॉफ़ को छोड़ सभी चीनियों का प्रवेश निषेध है".

दुकान के ऐसा करने के पीछे की वजह बताते हुए दुकान के ही एक कर्मचारी ने अखबार को बताया कि कुछ चीनी ग्राहक बहुत 'परेशान करने वाले' होते हैं.

उसने बताया कि यही नहीं चीन की महिलाएं दुकान में आकर अक्सर घंटों कपड़े देखती रहती हैं, लेकिन ख़रीदती एक भी नहीं.

चीन का कस्टम शॉप

इमेज स्रोत, Reuters

कर्मचारी ने यह भी बताया कि बीजिंग के इस दुकान को एक विदेशी ग्राहक का बटुआ चोरी हो जाने पर 5,000 डॉलर का जुर्माना भी भरना पड़ा था. जबकि खुफ़िया कैमरे का फ़ुटेज देखने पर पता चला कि बटुआ किसी चीनी ग्राहक ने ही उड़ा लिया था.

सोशल मीडिया पर हंगामा

चीनी साइट वाइबो यूजर

इमेज स्रोत, Reuters

इस घटना ने चीन की सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है. चीनी साइट वाइबो डॉट कॉम के यूजर लिखते हैं, "क्या ये चीन ही है?"

साइट पर एक दूसरे यूजर्स ने लिखा कि यदि दुकान के मालिक को चीनी ग्राहक पसंद नहीं हैं तो उसने चीन में अपनी दुकान खोली ही क्यूं?

वे लिखते हैं कि ये तो ऐसा है कि हमारे साथ "अपनी ही दहलीज पर बदमाशी" हो रही है.

चीन में एक दूकान में चीनी ग्राहक

इमेज स्रोत, AFP GETTY

इमेज कैप्शन, दूकान को शिकायत है कि चीनी महिलाएं घंटों कपड़े देखती हैं, लेकिन खरीदती एक भी नहीं.

पर कानूनी विशेषज्ञ ने बीजिंग यूथ डेली को बताया है कि जहां तक चीनियों के साथ भेदभाव की बात है, दुकान के मालिक ने किसी तरह का गैरकानूनी काम नही किया है.

क्योंकि चीन में नस्लीय भेदभाव पर अब तक किसी तरह का कानूनी प्रतिबंध नहीं है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>