चीनः लोकप्रिय टीवी एंकर हिरासत में !

इमेज स्रोत, AFP
चीन में चाइना सेंट्रल टेलीविज़न (सीसीटीवी) में आने वाले दैनिक बिज़नेस कार्यक्रम, इकोनॉमिक न्यूज़, के लोकप्रिय प्रस्तोता रुई चेन्गैंग पिछले शुक्रवार को अपने कार्यक्रम में ही नहीं पहुंच पाए.
लेकिन क्योंकि वह अक्सर देर से आते थे तो इसलिए चाइना सेंट्रल टेलीविज़न (सीसीटीवी) में उनके सहकर्मियों को यह अजीब बात नहीं लगी.
इसलिए एक घंटे का कार्यक्रम रुई के बिना ही शुरू हो गया. कार्यक्रम के सह प्रस्तोता कार्यक्रम पेश करते रहे और रुई की खाली कुर्सी और माइक्रोफ़ोन दिखाया जाता रहा, लेकिन वह नहीं पहुंचे.
लेकिन सप्ताह ख़त्म होते-होते यह साफ़ हो गया कि यह मामला गंभीर है.
सरकारी मीडिया की ख़बरों के अनुसार शुक्रवार को रुई को सीसीटीवी के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ हिरासत में ले लिया गया.
करीब दो महीने पहले ही उनके बॉस को भी रिश्वत लेने के संदेह में गिरफ़्तार किया गया था और कहा जा रहा है कि रुई की गिरफ़्तारी भी सीसीटीवी में भ्रष्टाचार ख़त्म करने के अभियान का ही हिस्सा है.
चीन सरकार ने हिरासत की पुष्टि नहीं की है.
'ख़ुदग़र्ज़, घमंडी, लड़ाकू'
चीन के सोशल मीडिया में रुई के लाखों फ़ॉलोअर्स हैं और वह चीन के सबसे प्रतिष्ठित टीवी प्रस्तोता हैं.

इमेज स्रोत, AP
लेकिन अब वह सबसे जानी-मानी शख्सियत के रूप में कुख्यात हो गए हैं जिन्हें कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार ने भ्रष्टाचार रोकने की कार्रवाई के तहत पकड़ा है.
रुई की ख्याति एक बड़बोले, ढीठ और आक्रामक प्रस्तोता की है, जिसकी वजह से उनकी तरफ़ लोगों का ध्यान गया. लेकिन साथी पत्रकार उन्हें बहुत पसंद नहीं करते.
सीसीटीवी के प्रोफ़ाइल के अनुसार उन्होंने बराक ओबामा समेत पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, माइक्रोसॉफ़्ट के संस्थापक बिल गेट्स जैसी शख्सियतों का साक्षात्कार लिया था.
बीबीसी के लिए चीनी अर्थव्यवस्था पर एक रेडियो डॉक्यूमेंट्री को प्रस्तुत करने के दौरान यह साफ़ हो गया था कि उनकी जीवनशैली एक रॉकस्टार जैसी है.
चीन के सरकारी मीडिया में भ्रष्टाचार सामान्य बात है. उदाहरण के लिए कुछ पत्रकार चापलूसी भरे साक्षात्कार करने के लिए नियमित रूप से पैसे पाते हैं.

इमेज स्रोत, xinhua
रुई जैसे एक पत्रकार, दो अच्छे सूट और तेज रफ़्तार कारों के शौकीन हैं, ऐसे अनुमान लगाना तय ही था.
रुई की हिरासत पर लोगों की राय बंटी हुई है.
ट्विटर के चीनी संस्करण, वीबो में उनके एक प्रशंसक ने लिखा, "रुई भाई, क्या चल रहा है? कृपया जल्दी लौट आओ. मैं जानता हूं कि आप निर्दोष हो. हमें आप भरोसा है."
एक अन्य ने लिखा, "मुझे इससे कोई आश्चर्य नहीं हुआ. वह एक ख़ुदग़र्ज़, घमंडी और लड़ाकू है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












