ये दुकान और वो सामान

बीबीसी के पाठकों की दुकानों के फ्रंट हिस्से से जुड़े थीम की तस्वीरें.

रीडर्स पिक्स, दुकान का फ़्रंट हिस्सा
इमेज कैप्शन, प्रत्येक सप्ताह हम अपने पाठकों की तस्वीरों को आपके सामने पेश करते हैं. इस सप्ताह का थीम है किसी दुकान का फ़्रंट हिस्सा. निकी वेल्स की भेजी तस्वीर.
रीडर्स पिक्स, दुकान का फ़्रंट हिस्सा
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर लंदन के ब्रिक लेन की है, जिसमें एक दुकान के सामने का हिस्सा किसी कलाकार के कैनवस की तरह नज़र आ रहा है. तस्वीर नाइजल जैक्सन ने भेजी है.
रीडर्स पिक्स, दुकान का फ़्रंट हिस्सा
इमेज कैप्शन, ग्रेट ब्रिटेन के केंटबरी इलाक़े की इस दुकान के दरवाज़े बंद हैं, लेकिन केविन सीम्स ने तस्वीर लेते वक़्त दरवाज़े के ऊपर चार्ल्स डिकेंस के कोटेशन को भी कैमरे में क़ैद किया है.
रीडर्स पिक्स, दुकान का फ़्रंट हिस्सा
इमेज कैप्शन, चर्च स्ट्रीट के मर्फी बार की ये तस्वीर माइक केलेहर की है. तस्वीर से ज़ाहिर है कि ये बार लंबे समय से खुला नहीं है.
रीडर्स पिक्स, दुकान का फ़्रंट हिस्सा
इमेज कैप्शन, ब्लैकपूल प्लेजर बीच पर खिलौने और विग की दुकान के फ़्रंट हिस्से की तस्वीर हमें जिसेला शॉ ने भेजी है.
रीडर्स पिक्स, दुकान का फ़्रंट हिस्सा
इमेज कैप्शन, स्कॉटलैंड के वेस्ट कोस्ट से ये तस्वीर हमारे पाठक मॉड एगर ने भेजी है.
रीडर्स पिक्स, दुकान का फ़्रंट हिस्सा
इमेज कैप्शन, मैसूर के मसाला बाज़ार की ये तस्वीर क्रिस बाउमैन की है.
रीडर्स पिक्स, दुकान का फ़्रंट हिस्सा
इमेज कैप्शन, निकोल्स ऐल्प ने फ्लोरेंस स्थित फ़ैशनबल जूते की दुकान की ली है. संयोग से जब एक मॉडल दुकान के सामने से गुज़र रहा है, उस वक़्त वहां एक महिला भिखारी भी नज़र आ रही है.
रीडर्स पिक्स, दुकान का फ़्रंट हिस्सा
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर हिरल पटेल ने भेजी है, जिसमें किंग साइज़ का हॉटडॉग सामने नज़र आ रहा है.
रीडर्स पिक्स, दुकान का फ़्रंट हिस्सा
इमेज कैप्शन, न्यूयॉर्क के पांचवें एवेन्यू स्थित एक दुकान के सामने की तस्वीर. इसे हमारे पाठक फ्रांजिस्का एरबर ने भेजी है.
रीडर्स पिक्स, दुकान का फ़्रंट हिस्सा
इमेज कैप्शन, लिस्बन की एक दुकान के सामने से कासिया क्रेम्पा ने ये तस्वीर हमें भेजी है. हमारी अगली थीम ऑस्ट्रेलिया है, और अपनी तस्वीर हमें yourpics@bbc.co.uk पर भेज सकते हैं.