अब बाज़ार में आएगा चीनी 'विंडोज़' !

शाओमी मोबाइल

शाओमी मोबाइल फ़ोन के बाद चीन अक्तूबर में विंडोज 8 के मुकाबले नया ऑपरेटिंग सिस्टम ला रहा है.

चीन के उद्योग और सूचना तकनीक मंत्रालय (एमआईआईटी) की तरफ़ से कहा गया है कि तीन से पांच साल के भीतर इसका मोबाइल संस्करण भी जारी होगा.

इस साल मई में अमरीकी जासूसी की आशंका के चलते चीन में सरकारी कंप्यूटरों पर विंडोज 8 के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई थी.

नए विकल्प की तलाश

एमआईआईटी के एक थिंक टैंक ने गूगल एंड्रॉयड की लोकप्रियता पर भी चिंता जताई है.

हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि 'एक दर्ज़न से ज़्यादा' चीनी कंपनियां नए विकल्प तलाशने की बजाय गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने हिसाब से बनाना चाहती हैं.

शाओमी

इसमें चीन की <link type="page"><caption> मोबाइल कंपनी शाओमी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2014/07/140715_xiaomi_mi3_india_tb.shtml" platform="highweb"/></link> भी शामिल है, जिसका नया फ़ोन मी 6 का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड के 4.4.4 संस्करण पर काम करता है.

चीनी एकेडमी ऑफ़ साइंसेज़ ने जून 2000 में रेड फ्लैग नाम की एक कंपनी बनाकर <link type="page"><caption> डेस्कटॉप और सर्वर कंप्यूटरों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/07/130712_personal_computer_sales_decline_vs.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए लीनक्स आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम भी बनाए थे.

इनका इस्तेमाल सरकारी विभागों और स्कूलों में किया जा रहा था, लेकिन इस साल की शुरुआत में धन के अभाव में इसका काम बंद हो गया था.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>