बिकनी, 'उत्तेजक इशारों' पर लाखों का जुर्माना

बीजिंग के फैशन शो में चीन की मॉडल

इमेज स्रोत, AP

    • Author, ह्यू मिन ली
    • पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग

चीन के सबसे बड़े गेमिंग एक्सपो 'चाइन जॉय' में अब मॉडलों को 'जिस्म की नुमाइश' की इजाज़त नहीं होगी.

मॉडल न तो बिकनी, मिनी स्कर्ट और पारदर्शी कपड़े पहन सकेंगी और न ही उन्हें उत्तेजक इशारे करने की इजाज़त होगी.

ये फ़ैसला 'सामाजिक नैतिकता' बढ़ाने के मक़सद से लिया गया है.

इस फ़ैसले की अनदेखी करने वालों पर दस हज़ार युआन यानी करीब एक लाख रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा.

नुमाइश पर प्रतिबंध

चीन की मॉडल

इमेज स्रोत, AFP

शंघाई की एक न्यूज़ वेबसाइट <link type="page"><caption> दपेपर डॉट सीएन</caption><url href="http://www.thepaper.cn/newsDetail_forward_1332933" platform="highweb"/></link> के मुताबिक ऑनलाइन गेमिंग और डिजिटल एंटरटेनमेंट को प्रमोट करने वाले इस बड़े व्यापार मेले में सीमित कपड़ों वाली मॉडल जापानी कहानियों के किरदारों को जीवंत करती नज़र आती थीं.

इसे 'जिस्म की नुमाइश' के तौर पर जाना जाता था.

वेबसाइट के मुताबिक, इस साल 31 जुलाई से 3 अगस्त के बीच आयोजित होने वाले मेले में ये 'अरुचिकर प्रदर्शऩ' नहीं होगा.

ऑटो शो से शुरुआत

शंघाई के ऑटो शो में पोज़ देती एक मॉडल

इमेज स्रोत, Reuters

एक महीने पहले शंघाई ऑटो शो में आयोजकों ने कम कपड़े पहनने वाली सेक्सी मॉडलों के हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

ये कदम देह व्यापार, ऑनलाइन पोनोग्राफी और उत्तेजक टीवी कार्यक्रमों पर रोक लगाने के सरकार के प्रयासों के तहत उठाया गया.

पिछले महीने 'चाइना जॉय' के आयोजकों ने भी एक बयान जारी किया था जिसमें बताया गया था कि वो 'सामाजिक वातावरण की सफाई के लिए सरकार के सिद्धांतों' का पालन करेंगे. आयोजकों ने मॉडलों और उनके प्रदर्शन पर नज़र रखने का वादा भी किया था.

चाइना जॉय के आयोजकों के ओर से कथित तौर पर जारी एक दस्तावेज का इस हफ्ते काफी प्रसार हुआ.

भारी जुर्माना

चीन की मॉडल

इमेज स्रोत, AFP

इसमें कर्मचारियों के अनुचित व्यवहार अथवा कपड़ों की उनकी पसंद पर लगाए जाने वाले जुर्माने की जानकारी दी गई है.

सिर्फ बिकनी पहनने वाली या फिर अंडरवियर नहीं पहनने वाली मॉडलों पर 5 हज़ार युआन यानी करीब 806 अमरीकी डॉलर यानी करीब 51 हज़ार 345 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

पोल डांस या फिर पिंजरा डांस के दौरान 'अश्लील पोज देने अथवा भद्दे इशारे' करने या फिर फोटोग्राफरों को पोज़ देते वक़्त दर्शकों से 'ज्यादा घनिष्टता' दिखाने पर 10 हज़ार युआन का भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा.

इस बारे में आयोजकों की वेबसाइट पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन आयोजकों की एक महिला प्रवक्ता ने व्यापक तौर पर प्रसारित दस्तावेज की पुष्टि की है.

कई लोगों ने वाइबो पर इस प्रतिबंध की आलोचना की है. कुछ ने कहा है कि ये शो अपने सबसे अहम हिस्से को खो रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>