फ़ैशन में भी पश्चिम को पछाड़ देगा चीन?

इमेज स्रोत, Getty
- Author, नील कोइनिग
- पदनाम, प्रोड्यूसर, दि लाइफ़ ऑफ़ लक्ज़री
चीन में फ़ैशन की एक नई बयार बह रही है और नई पीढ़ी के फ़ैशन डिज़ाइनरों में चमकता हुआ नाम है माशा मा.
माशा के अनुसार, उनके साझीदार कहते हैं कि यदि समय से उनका नया स्टोर नहीं खुल पाया तो यह वैसा ही होगा जैसे कि आप हर घंटे एक आईफ़ोन-6 पानी में फेंक रहे हों.
'वॉग चाइना' की प्रमुख संपादक एंजेलिका चेयुंग कहती हैं, "कई पीढ़ियों तक हम चीनी लोगों को रचनात्मक रूप से सोचने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया जाता था. इसलिए यह बात भी कुछ हद तक सही है कि चीनी बहुत अच्छे डिज़ाइनर नहीं हुआ करते थे."
लेकिन वह मानती हैं कि स्थितियां तेजी से बदल रही हैं. चीनी कलाकारों में आत्मविश्वास आ रहा है.
और यह बदलाव चीन के समाज ही नहीं बाज़ार को भी बदलने की क्षमता रखता है.
डिज़ाइन और शैली

इमेज स्रोत, AFP
चेयुंग के अनुसार, "डिज़ाइनरों की नई पीढ़ी चीन और पश्चिम में पढ़ी है, इसलिए वह दोनों तरह की सोच को समझती है."
डिज़ाइनर माशा मा इसी नई पीढ़ी का आदर्श उदाहरण हैं. वह बीजिंग में पैदा हुई और लंदन के सेंट्रल सेंट मार्टिन्स में पढ़ी हैं.
वह कहती हैं कि चीन में फ़ैशन, आउट ऑफ़ डेट की अवधारणा, से नहीं चलता, "जब मैं पैदा हुई थी तो सांस्कृतिक क्रांति का दौर बीत चुका था और सब एक जैसे कपड़े पहनते थे, चाहे वह किसी भी वर्ग के हों."
लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है.
माशा कहती हैं कि एक शैली विकसित करने में कई चीज़ों की ज़रूरत पड़ती है जिसमें रंगों की समझ, आसान रेखाचित्र बनाने की क्षमता और सबसे महत्वपूर्ण और मुश्किल पवित्रता का भाव होता है.
अन्य डिज़ाइनर भी मानते हैं कि एक शैली विकसित करने में कोशिश और अनुभव की ज़रूरत पड़ती है ताकि आप अंतरराष्ट्रीय मंच पर जा सकें.
एक अन्य डिज़ाइनर सिमोन गाओ कहते हैं कि सफलता अंतरराष्ट्रीय स्टाइल विकसित करने पर निर्भर करती है.
लेकिन अलग शैली विकसित करने के बाद क्या?
रचनात्मकता और बाज़ार

इमेज स्रोत,
गाओ कहते हैं कि व्यापारिक पक्ष में भी वह तरक्की कर रहे हैं और उन्हें फ़ायदा होना शुरू हो गया है.
माशा का इरादा डिज़ाइनर से ज़्यादा एक 'ब्रांड' बनने का है. हालांकि वह मानती हैं कि यह आसान काम नहीं है, लेकिन भविष्य की उनकी योजनाएं बड़ी हैं.
चीन में उन्होंने कुछ स्टोर खोल लिए हैं और चीन में एक अच्छी खासी श्रृंखला बनाने का इरादा है. उन्होंने पेरिस में भी एक काम शुरू कर दिया है और भविष्य में अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में विस्तार करना चाहती हैं.
लेकिन चेयुंग को यह आसान नहीं लगता. वह कहती हैं कि प्रतिभावान डिज़ाइनर होने का मतलब यह नहीं कि आप व्यापार के मामले में दक्ष होंगे.
हालांकि वह यह भी कहती हैं कि चीन में फ़ैशन उद्योग ने कम समय में ही अच्छी ख़ासी प्रगति की है. उनकी पत्रिका 10 साल में तेजी से बढ़ी है.

इमेज स्रोत, AFP
इसलिए चीनी डिज़ाइनर भी कुछ प्रतिष्ठित पश्चिमी ब्रांड्स से आगे निकल सकते हैं.
वह कहती हैं, "अब भी लोगों की चीनी बाज़ार के बारे में जो धारणा है उसमें और असल में चीनी बाज़ार क्या है, उसमें फ़र्क है."
सफलता की कुंजी इसमें छुपी है कि आप कितनी तेजी से प्रतिक्रिया करते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












