नीदरलैंड में बुलेटप्रूफ फ़ैशन स्टोर!

इमेज स्रोत,

    • Author, बीबीसी मॉनिटरिंग सेवा
    • पदनाम, क्या चर्चित है और क्यों?

बुलेटप्रूफ फैशनेबल कपड़े बेचने वाली एक कंपनी ने अपना पहला स्टोर नीदरलैंड्स में खोला है.

इस फैशन स्टोर में न केवल बुलेटप्रूफ जैकेट, बल्कि फैशनेबल लेदर जैकेट और यहां तक कि बुलेटप्रूफ टाई भी मौजूद है.

ओमरोएप ब्राबैंट वेबसाइट ने अनुसार कोलंबियन ब्रांड की इन पोशाकों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये आम कपड़ों की तरह और सुविधाजनक हैं. इसके भीतर आप एक टी-शर्ट भी पहन सकते हैं.

इमेज स्रोत, Reuters

कंपनी के प्रवक्ता स्टास डि बिजस बताते हैं कि ये कपड़े खासतौर से उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं जो काम करने की जगह पर ख़ुद को असुरक्षित महसूस करते हैं. जैसे कि आभूषणों की दुकान या पेट्रोल स्टेशन के कर्मचारी.

स्टास साथ ही ये भी सफ़ाई देते हैं कि ये किसी अपराधी के लिए नहीं बनाए गए.

पेरिस हमला

बुलेटप्रूफ फैशन स्टोर शुरू करने वाले पनामेरा ग्रुप का कहना है कि जनवरी में पेरिस में चरमपंथी हमले के बाद से इस तरह के कपड़ों की मांग ज़ोर पकड़ने लगी है.

फ्रांस की मशहूर व्यंग्य पत्रिका शार्ली एब्डो पर चरमपंथियों ने हमला किया था.

इमेज स्रोत, epa

इमेज कैप्शन, फ्रांस की मशहूर व्यंग्य पत्रिका शार्ली एब्डो पर चरमपंथियों ने हमला किया था.

ग्रुप के सीईओ यावुज़ इल्माज़ के मुताबिक़ पेरिस हमले के बाद से अब तक 150 लोगों ने इन बुलेटप्रूफ कपड़ों के बारे में जानकारी मांगी है.

इन कपड़ों के ऑर्डर के बारे में विशेष जानकारी देने से बचते हुए यावुज़ बस इतना बताते हैं कि बेल्जियम और फ्रांस से इन कपड़ों की ज़्यादा डिमांड आ रही है.

अगर आपकी भविष्य में इन्हें खरीदने की योजना है तो अभी से बचत शुरू कर दें.

क्योंकि ओमरोएप ब्राबैंट के मुताबिक सबसे सस्ता बुलेटप्रूफ कपड़े की कीमत 2,700 डॉलर है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>