लैंड रोवर की इवोक लग्ज़री कूपे से कम नहीं

- Author, डेविड के. गिब्सन
- पदनाम, बीबीसी ऑटोस
लैंड रोवर ने अपने वादे के मुताबिक़ ही 2012 में पेश की गई कांसेप्ट कार के मॉडल का उत्पादन शुरु कर दिया है.

वास्तविक कार, कांसेप्ट कार की तुलना में कहीं ज़्यादा बेहतर मानी जा रही है. यह लैंड रोवर का कनर्वटिबल मॉडल इवोक है.
यह कार छोटी ज़रूर है, लेकिन आधुनिकतम तकनीक के मामले में किसी भी एसयूवी की तुलना में बेहतर है.

इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत है इसकी फैब्रिक वाली छत, जो ज़ेड फ़ेल्ड मैकेनिज़्म से बना है और महज़ 18 सेकेंड के अंदर एक बटन दबाने से हटाई जा सकता है. बटन दबाते ही कार के चारों विंडो फ्रेम भी नीचे हो जाते हैं.
इस कार में सामान को रखने की जगह भी काफ़ी है. इसमें 8.9 क्यूबिक फ़ीट की जगह है. इसमें स्कीईंग और फ़िशिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले रॉड को आसानी से रखा जा सकता है.

जब कार की छत लगी रहती है तब संगीत सुनने के लिए इसका एकाऊस्टिक इनसूलेशन काफ़ी बेहतर है.
इस कार के लिए ख़ास फ्रेम-विहीन दरवाज़े डिज़ाइन किए गए हैं. इस मॉडल के दो वर्जन तैयार किए गए हैं.

लेकिन दोनों मॉडल का अंतर ना तो देखकर आसानी से पता चलता है और ना ही प्रदर्शन से.
दोनों वर्जन के मॉडल में 240 हार्स पावर का टर्बो चार्ज्ड 4 सिलिंडर का इंजन है. इस कार में नौ स्पीड का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है.

हालांकि कनवर्टिबल मॉडल में रोल बार नहीं हैं, लेकिन पीछे के क्वार्टर पैनल में दो एल्यूमिनियम बार होते हैं जो 90 मिलीसेकेंड के अंदर रोलओवर स्थिति में हरकत में आ जाते हैं. इसके अलावा रेंज रोवर्स में काफी सारे सेंसर भी लगे होते हैं जो स्थिति को नियंत्रण में रखते हैं.
इवोक में लक्ज़री कूपे जैसी झलक मिलती है, इतना ही नहीं कनवर्टिबल ने लग्ज़री कूपे के स्तर को भी थोड़ा बेहतर ही किया है.

कार का इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी ख़ास है. इसके अलावा इसमें चार लग्ज़री सीट भी हैं. ड्राइविंग सीट ऐसी है जो गाड़ी चलाने के आनंद को दोगुना कर देती है.
इतना ही नहीं कनवर्टिबल की फ्रंट ग्रिल भी काफ़ी आक्रामक नज़र आती है, व्हील के लिहाज़ से भी कार प्रीमियम क्वालिटी की है.
इसमें ख़ास पैडल लैंड प्रोजेक्शन लगा होता है जो हर तरह के कीचड़ को हटाने में कारगर है.

लग्ज़री कनवर्टिबल लैंड रोवर, चमकदार दिन और खुली सड़कों के लिए तैयार की गई है लेकिन इसके लिए आपको लगभग 50 लाख रुपये ख़र्च करने होंगे.
<italic><bold>अंग्रेज़ी में मूल <link type="page"><caption> लेख यहाँ </caption><url href="http://www.bbc.com/autos/story/20151109-this-is-the-new-range-rover-evoque-convertible" platform="highweb"/></link>पढ़ें जो <link type="page"><caption> बीबीसी ऑटोस</caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












