दशकों पुरानी कार, कीमत हज़ारों पाउंड

इमेज स्रोत, Silverstone Auctions
- Author, मैथ्यू फेनिक्स
- पदनाम, बीबीसी ऑटोस
लैंड रोवर कंपनी की कमोबेश हर गाड़ी में कुछ ना कुछ ख़ासियत होती है, लेकिन खुली छत वाली लैंड रोवर्स की बात ही निराली थी.
लैंड रोवर ने पहली बार 1973 में खुली छत वाली रेंज रोवर कार को पेश किया था – रेंज रोवर कंवर्टिबल. संभवत: दुनिया की सबसे बेहतरीन कार.
एक बार फिर से ये कार चर्चा में है. इसे सिल्वरस्टोन ऑक्शन्स अगले महीने होने वाली एनईसी क्लासिक मोटर शो नीलामी में पेश कर रही है.
14-15 नवंबर, 2015 को होने वाली इस नीलामी के लिए इस कार को करीब आठ महीने में सजाया संवारा गया है.

1973 की रेंजर रोवर-बी की ये कार 4-स्पीड मैन्यूल ट्रांसमिशन की है. इसमें 3.5 लीटर का वी-8 इंजन लगा हुआ है. इसे पहली जेनरेशन की रेंज रोवर भी कहा जाता है.
लैंड रोवर ने इसका उत्पादन करीब 26 साल तक किया और इस दौरान ये कार इंडस्ट्री की पसंदीदा कारों में शुमार की जाती रही. इसमें काफी बदलाव भी हुए और छह चक्कों वाला मॉडल भी पेश किया गया.

बहरहाल, नीलामी में पेश होने वाली इस कार को इंडिस्ट्रयल डिज़ाइन का बेहतरीन उदाहरण भी माना जाता है.
सिल्वरस्टोन की ऑक्शन रिपोर्ट के मुताबिक कार के मालिक ने इसे ताश की एक गेम में जीता था. हालांकि उसने इसका ज़्यादा इस्तेमाल नहीं किया, और ये कार महज 62,500 मील ही चली हुई है.

अनुमान लगाया जा रहा है कि नीलामी में इस कार की न्यूनतम कीमत 35-40 हज़ार पाउंड रहेगी, लेकिन नीलामी में इसके बिकने की कीमत इससे कहीं ज़्यादा भी हो सकती है.
<italic><bold>अंग्रेज़ी में मूल <link type="page"><caption> लेख यहाँ </caption><url href="http://www.bbc.com/autos/story/20151021-fancy-a-range-rover-convertible-youre-in-luck" platform="highweb"/></link>पढ़ें जो <link type="page"><caption> बीबीसी ऑटोस</caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












