यूरोप में पोलियो के दो नए मामले

पोलियो विषाणु

इमेज स्रोत, SPL

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक यूरोप में दो बच्चों को पोलियो से पीड़ित पाया गया है.

यूरोप में बीते पांच वर्ष में पोलियो का यह पहला मामला है.

पोलियो के यह दोनों ही मामले यूक्रेन में सामने आए हैं जहां लगभग 50 प्रतिशत बच्चों को ही पोलियो के टीके लगे हैं.

दोनों ही बच्चे दक्षिण-पश्चिम यूक्रेन में रहते हैं जो रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड की सीमा के नज़दीक है.

इनमें से एक बच्चे की उम्र चार वर्ष है जबकि दूसरा सिर्फ़ 10 माह का है.

डब्ल्यूएचओ ने आशंका जताई है कि यूक्रेन में पोलियो के विषाणु से संक्रमित और बच्चे हो सकते हैं. ये हो सकता है कि उमनें पोलियो के लक्षण अभी नज़र नहीं आए हैं.

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि यूक्रेन में पोलियो के विषाणु के संक्रमण का खतरा बहुत अधिक है जिसकी रोकथाम की फौरन ज़रूरत है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>