पोलियो मुक्त होने के क़रीब आया नाइजीरिया

इमेज स्रोत, AFP
साल 2015 में नाइजीरिया में पोलियो का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
यह अफ़्रीकी देश पोलियो मुक्त घोषित किए जाने के एक क़दम नज़दीक पंहुच गया.
रोकथाम के लिए संघर्ष
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अगर इस नतीजे की पुष्टि कर दी तो नाइजीरिया पोलियो प्रभावित देशों की सूची से बाहर किया जा सकता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
साल 2003 में कुछ देशों ने पोलियो टीका पर अपने यहां रोक लगा दी तो नाइजीरिया को अपने यहां पोलियो की रोक थाम के लिए काफ़ी जूझना पड़ा.
फ़िलहाल, अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान ही ऐसे देश हैं, जहां 2015 में पोलियो के मामले सामने आए.
लाइलाज रोग
स्वास्थ्य विषेशज्ञों का मानना है कि छुआछूत से फैलने वाली बीमारियों में चेचक के बाद पोलियो ही ऐसा रोग है, जिसे पूरी तरह ख़त्म किया जा सका है.
अगल दो साल तक पोलियो का एक भी मामला सामने नहीं आने के बाद ही नाइजीरिया को पोलियो मुक्त घोषित किया जा सकता है.

इमेज स्रोत, AP
पोलियो का कोई इलाज नहीं है. टीका के ज़रिए इसे फैलने से रोका जा सकता है.
उत्तरी अफ़्रीका के कुछ देशों के सरकार के लोगों और मजहबी नेताओं ने यह आरोप लगाया था कि पोलियो टीका के बहाने मुसलमानों में बांझपन और एड्स बीमारी फैलाई जा रही है.
नाइजीरिया के कानो शहर में 2013 में एक स्वास्थ्य केंद्र पर हमला कर पोलियो टीकाकरण से जुड़े नौ लोगों की हत्या कर दी गई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












