नाइजीरिया में तीनों सेना प्रमुखों की छुट्टी

buhari nigeria

इमेज स्रोत, AP

नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी ने थल सेना, वायुसेना और नौसेना प्रमुखों को बर्ख़ास्त कर दिया है.

माना जा रहा है कि नाइजीरिया में सुरक्षा बलों के कट्टरपंथी इस्लामी संगठन बोको हराम पर लगाम न लगा पाने की वजह से यह क़दम उठाया गया है.

इसी साल राष्ट्रपति पद संभालने वाले बुहारी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान बोको हराम पर नियंत्रण करने का वादा किया था.

पिछले दस दिन में ही नाइजीरिया में हुए चरमपंथी हमलों में 220 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है.

ताज़ा हमला कैमरून और नाइजीरिया की सीमा के क़रीब हुआ जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी.

'हक़ीक़त से दूर'

सेना के नए अध्यक्ष और नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी राज्य बोर्नो से हैं.

बोर्नो राज्य बोको हराम की हिंसा से सबसे ज़्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक है.

boko haram attack

इमेज स्रोत, AFP

नाइजीरिया से संवाददाताओं ने बताया है कि शिकायत थी कि हटाए गए सेना प्रमुख ज़मीनी हकीक़त से काफी दूर थे.

नाइजीरिया में चरमपंथी संगठन बोको हराम की हिंसक गतिविधियों में सैंकड़ों लोग मारे गए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>