महिला आत्मघाती हमलावरों ने किया धमाका

इमेज स्रोत, AFP
नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी शहर मैदुगुरी में दो आत्मघाती बम हमलों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है.
हमलावर महिलाएं एक अस्पताल के अंदर जाने की कोशिश कर रही थीं लेकिन सुरक्षाकर्मियों के रोकने पर उन्होंने ख़ुद को उड़ा लिया.
हमले में 16 लोगों के घायल होने की भी ख़बर है.
इस्लामिक चरमपंथियों के हमले की श्रृंखला में ये ताज़ा हमला है.
हमलावर गाड़ी से उतरीं
नाइजीरिया के नए राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहार ने मैदुगुरी शहर को बोको हराम चरमपंथियों के खिलाफ़ चल रहे अभियान का प्रमुख केंद्र बना रखा है.
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक धमाके शनिवार को स्थानीय समय के अनुसार शाम 5:30 मिनट पर हुए.
एएफपी ने स्थानीय निवासियों के हवाले से बताया है कि हमलावर महिलाओं को थोड़ी देर पहले ही कुछ लोग गाड़ी से छोड़कर गए थे.
फिलहाल किसी संगठन ने धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है लेकिन माना जा रहा है कि इसके पीछे बोको हराम के चरमपंथियों का हाथ हो सकता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













