नाइजीरिया में आत्मघाती हमला, नौ की मौत

नाइजीरिया की सेना

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, नाइजीरिया की सेना बोको हराम के चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान चला रही है

उत्तरी नाइजीरिया में बस स्टैड पर एक महिला आत्मघाती हमलावर ने ख़ुद को उड़ा लिया. इस हमले में कम से कम नौ लोग मारे गए हैं.

ये हमला योबे राज्य की राजधानी दामातारू में हुआ और इसमें 30 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं.

चरमपंथी संगठन बोको हराम उत्तरी नाइजीरिया में अकसर बस स्टैंडों और सार्वजनिक स्थलों को निशान बनाता रहा है.

ऐसे हमलों में वो कई बार महिला आत्मघाती हमलावरों का भी इस्तेमाल करता है.

नाइजीरिया के पूर्वोत्तर हिस्से में सेना बोको हराम के चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>