नीजेर में चरमपंथी हमला, 38 की मौत

niger attack

इमेज स्रोत, AFP

अफ्रीकी देश नीजेर में बोको हराम के संदिग्ध चरमपंथियों के हमले में 38 लोग मारे गए हैं.

सरकारी अधिकारियों ने ये जानकारी दी है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया है कि बुधवार रात दो गांवों में हमला किया गया.

स्थानीय सांसद बुलू मम्मदू ने बीबीसी को बताया कि मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

नाइजीरिया की सीमा पर लामिना औऱ उंगूमावो नाम के गांवों में चरमपंथियों ने कई घरों में आग लगा दी.

बोको हराम नाइजीरिया का चरमपंथी संगठन है लेकिन इसे निपटने के लिए कई देशों के सुरक्षा बल मिलकर लड़ रहे हैं जिनमें नीजेर के सैनिक भी शामिल हैं.

चाड ने किया जवाबी हमला

chad attack

इमेज स्रोत, Reuters

चाड में सोमवार को दो आत्मघाती हमलों में तकरीबन 23 लोग मारे गए थे.

बोको हराम के कथित आत्मघाती हमलों के जवाब में चाड ने नाइजीरिया में बोको हराम के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href=" http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>