गुजरात: 'पोलियो टीके के बाद' दो बच्चों की मौत

इमेज स्रोत, SCIENCE PHOTP LIBRARY
- Author, अंकुर जैन
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
गुजरात में सुरेंद्रनगर ज़िले के धराई गांव में पोलियो का टीका लगाने के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई है.
गांव में गुजरात सरकार का पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा था.
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.
डेढ़ महीने के निकुल और नीरव जुड़वाँ भाई थे. टीका लगने के बाद गांव के दो और बच्चों की हालत गंभीर है और वे अस्पताल में भर्ती हैं.
मृत बच्चों के पिता भलाकाना कोली ने कहा, "हम बच्चों को 12 नवंबर को हमारे गांव की आंगनबाड़ी में टीका लगाने के लिए ले गए थे. दोनों को ही कुछ देर बाद बुखार आ गया और फिर अगले दिन सुबह उनकी मौत हो गई."
पिता ने बताया, "जब हमने पुलिस से टीका देने वाले को पकड़ने को कहा तब उन्होंने बताया कि लेबोरेटरी की रिपोर्ट महीने भर बाद आएगी और तभी उनके मरने का कारण पता चलेगा."
पिता का आरोप

इमेज स्रोत, PA
वहीं सुरेंद्र नगर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी एसएम देव का कहना है कि बच्चों की मौत टीके से नहीं हुई है.
एसएम देव कहते हैं, "उस दिन कुल 5 बच्चों का पोलियो टीकाकरण था. अगर टीके में कुछ गड़बड़ होती तो सभी बच्चों पर असर होता. पुलिस ने शिकायत दर्ज की है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर असली बात पता चलेगी,"
हालांकि बच्चों के पिता सरकारी अफसर की इस बात से सहमत नहीं हैं.
पिता भलकाना कोली ने कहा, "अफसर सिर्फ खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. कल जब गुजरात सरकार के बड़े अधिकारी आए तभी हमने बताया था कि बच्चे टीकाकरण के पहले एकदम स्वस्थ थे. लेकिन उनकी दिलचस्पी हमें सांत्वना देने के बदले टीकाकरण करने वालों को बचाने में ज्यादा थी."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












