पाक: चरमपंथ के साथ पोलियो का भी कहर

इमेज स्रोत, AFP
पिछले 15 वर्षों में पोलियो के सबसे अधिक मामले पाकिस्तान में सामने आए हैं. इस वर्ष अब तक पोलियो के 204 मामलों का पता चला है.
अधिकतर मामले उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के हैं जहाँ स्वास्थ्य दलों को चरमपंथी अपना निशाना बना रहे हैं.
चरमपंथी डॉक्टरों पर जासूसी का आरोप लगाते रहे हैं. उनका कहना है कि टीकाकरण करवाना पश्चिमी देशों की साज़िश है ताकि मुसलमान बच्चे पैदा न कर सकें.
दिसंबर 2012 से तालिबान चरमपंथियों ने स्वास्थ्यकर्मियों और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने वाले 60 लोगों की हत्या की है.
किरकिरी

इमेज स्रोत, BBC World Service
इस्लामाबाद में बीबीसी संवाददाता शाएमा ख़लील का कहना है कि पोलियो के मामलों में बढ़ोत्तरी से पाकिस्तान की काफ़ी किरकिरी हुई है.
अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने पाकिस्तान में पोलियो से निपटने के लिए काफ़ी निवेश किया है लेकिन इसके बावजूद पोलियो के मामले लगातार सामने आते रहे हैं.
इस वर्ष की शुरुआत में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पाकिस्तान पर कुछ यात्रा प्रतिबंध लगाए थे जिसका अर्थ ये हुआ कि किसी भी पाकिस्तानी को विदेश जाने से पहले पोलियो निरोधक टीका लगवाने का सबूत देना होता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












