'एशले मैडिसन हैकिंग के बाद भी हिट'

इमेज स्रोत, Reuters
डेटिंग वेबसाइट 'एशले मैडिसन' का दावा है कि हैकिंग के बाद भी लोगों ने वेबसाइट की सेवाएं लेना नहीं की हैं और पिछले हफ़्ते में 'लाखों नए लोग' वेबसाइट के सदस्य बने हैं.
'एशले मैडिसन' वेबसाइट चलाने वाली कंपनी एविड लाइफ़ मीडिया के अध्यक्ष नोअल बिदरमैन ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था.
इसी महीने डेटिंग और रोमांस का मौका देने वाली ये वेबसाइट तब सुर्खियों में आई जब हैकर्स ने इससे करीब 3 करोड़ 30 लाख अकाउंट्स की जानकारी चोरी कर इसे ऑनलाइन पब्लिश कर दिया.
फर्ज़ी 'एंजल्स' !

इमेज स्रोत, AFP
जो डेटा ऑनलाइन लीक किया गया था उसमें करोड़ों सदस्यों की निजी जानकारी शामिल थी.
इस वेबसाइट की एक खास बात ये है कि पुरुषों को संदेश भेजने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं लेकिन महिलाओं को पुरुषों तक संदेश भेजने की सेवा मुफ्त है.
वेबसाइट पर 'एशले एंजल्स' नाम से फर्जी प्रॉफाइल बनाने की बात भी सामने आई थी.
28 लाख संदेश

कंपनी का दावा है कि पिछले हफ्ते ही महिला सदस्यों ने 'ऐशले मैडिसन' के ज़रिए 28 लाख संदेश भेजे हैं.
कंपनी ने सोमवार को आरोप लगाया कि 'एशले मैडिसन' का डेटा लीक होने के बाद कुछ पत्रकार हैकरों से ज़्यादा निशाना वेबसाइट चलाने वाली कंपनी को बना रहे हैं.
पिछले हफ्ते वेबसाइट पर संदेश भेजने वाले पुरुष और महिलाओं का अनुपात 1.2 से 1 रहा.
डेटा हैक होने से पहले कंपनी ने लंदन स्टॉक एक्सचेंज में उतरने की योजना का ऐलान किया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












