डेटिंग वेबसाइट प्रमुख ने दिया इस्तीफ़ा

नोएल बिडरमैन

इमेज स्रोत, Reuters

डेटिंग वेबसाइट 'ऐशले मैडिसन' के संस्थापक और चीफ़ एक्ज़ीक्यूटिव नोएल बिडरमैन ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

इस कनाडाई कंपनी का कंप्यूटर सिस्टम बड़े पैमाने पर हैक हुआ था और इससे लाखों सदस्यों के अकाउंट की जानकारी लीक हो गई है जिसकी वजह से उनकी पहचान अब सार्वजनिक हो गई.

ऐशले मैडिसन

इमेज स्रोत, Getty

ऐशले मैडिसन ने इस वेबसाइट को बंद करने की हैकरों की बात नहीं मानी जिसके बाद हैकरों ने धमकी दी कि वेबसाइट से लीक हुई जानकारियों को ऑनलाइन पोस्ट किया जाएगा.

इस वेबसाइट के डाटा लीक होने के बाद दुनिया भर में इसका असर देखा गया और इससे तलाक़ और आत्महत्या तक के मामले सामने आए.

ऐशले मैडिसन

इमेज स्रोत, AFP

तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि इस वेबसाइट पर महिलाओं की ज़्यादातर प्रोफाइल फ़र्ज़ी नज़र आती है. उनके मुताबिक़ इस वेबसाइट ने कई विवाहेत्तर संबंधों को प्रोत्साहित किया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>