बांग्लादेश में एक और ब्लॉगर की हत्या

इमेज स्रोत, Niloy Neel
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार को एक और ब्लॉगर की हत्या कर दी गई.
पुलिस के मुताबिक ब्लॉगर निलॉय नील का शव उनके आवास में स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे मिला.
पुलिस का कहना है कि निलॉय की उनके घर में ही धारधार हथियार से हत्या की गई है.
बांग्लादेश के ब्लॉगरों के मुताबिक निलॉय फ़ेसबुक और ब्लॉग में अपनी धर्मनिरपेक्ष लेखनी के लिए जाने जाते थे.
सवाल

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
ब्लॉगरों का कहना है कि वो अपने लेखों के ज़रिए इस्लामी परंपराओं पर सवाल उठा रहे थे.
पुलिस ने निलॉय नील की हत्या की तो पुष्टि की है लेकिन अभी एक ब्लॉगर के रूप में उनकी पहचान के बारे में कुछ नहीं कहा है.
पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश में चार ब्लॉगरों की हत्या की जा चुकी है.
निलॉय के दोस्तों ने उनके फ़ेसबुक पर लिखा है, "तुम भुलाए नहीं जाओगे."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













