बांग्लादेश में फिर एक ब्लॉगर की हत्या

इमेज स्रोत, BBC World Service

बांग्लादेश में पुलिस का कहना है कि एक सेक्युलर ब्लॉगर की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. इस साल ये इस तरह की तीसरी घटना है.

खबरों में कहा गया है कि अनंत बिजॉय दास पर सिलहट शहर में नकाबपोश लोगों ने हमला किया.

दास मुक्तो-मोना वेबसाइट के लिए ब्लॉग लिखते थे. कभी इस वेबसाइट को अवीजीत रॉय चलाते थे जिन्हें इसी तरह फरवरी में राजधानी ढाका में क़त्ल कर दिया गया था.

रॉय बांग्लादेशी मूल के अमरीकी ब्लॉगर थे जो धार्मिक असहिष्णुता के ख़िलाफ़ लिखते थे.

इमेज स्रोत, BBC World Service

इसके अलावा एक अन्य ब्लॉगर वशीकुर रहमान की भी मार्च में ढाका में हत्या कर दी गई थी.

दास के एक दोस्त देबाशीष देबू का कहना है कि वो इस्लामी चरमपंथियों की तरफ़ से बनाई गई कथित नास्तिक ब्लॉगरों की हिट लिस्ट में शामिल थे.

उन्होंने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "हाल के महीनों में अपने लेखों की वजह से चरमपंथियों की तरफ से धमकियां मिल रही थीं. वो उनकी हिस्ट लिस्ट में थे."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>