बांग्लादेशः चरमपंथी गुट 'एबीटी' पर प्रतिबंध

इमेज स्रोत, EPA
बांग्लादेश ने धर्मनिरपेक्ष ब्लॉग लिखने वालों पर हमले के आरोप में एक इस्लामी चरमपंथी समूह पर प्रतिबंध लगा दिया है.
गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पुलिस के अनुरोध पर 'अंसा-रुल्लाह बांग्ला टीम' यानि एबीटी को प्रतिबंधित कर दिया गया है.
बांग्लादेश में इस साल अब तक तीन ब्लॉगरों की हत्या हो चुकी है. इन हत्याओं के पीछे 'अंसा-रुल्लाह बांग्ला टीम' का हाथ माना जाता है.
एबीटी ऐसा छठा इस्लामिक चरमपंथी संगठन होगा जिस पर पाबंदी लगाई गई है.
जानलेवा हमले

इमेज स्रोत, AVIJIT ROY FACEBOOK
बांग्ला देश में धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों पर जानलेवा हमले बढ़ते ही जा रहे हैं.
कुछ साल पहले कुछ इस्लामिक कट्टरपंथियों ने इस्लाम के ख़िलाफ़ लिखने वाले ब्लॉगरों पर लगाम लगाने के लिए ईश-निंदा कानून की मांग की थी.
सबसे पहले फरवरी में जिस ब्लॉगर की मौत हुई वो बांग्लादेशी मूल के अमरीकी नागरिक अविजित रॉय थे. उनकी हत्या राजधानी ढ़ाका में हुई.
90 फीसदी मुसलमान
मार्च में एक अन्य ब्लॉगर वाशीकुर रहमान की भी ढ़ाका में हथियार से हत्या कर दी गई.

इमेज स्रोत, AFP
इसके बाद मई में अनंत बिजॉय दास की सिलहट शहर में एक हमले में मौत हो गई.
दास <link type="page"><caption> मुक्तो-मोना </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2015/03/150311_bangladeshi_blogger_wife_defiant_tk" platform="highweb"/></link>वेबसाइट के लिए ब्लॉग लिखते थे. कभी इस वेबसाइट को अवीजीत रॉय चलाते थे.
वैसे तो बांग्लादेश आधिकारिक तौर पर एक धर्मनिरपेक्ष देश है लेकिन यहां की 16 करोड़ की आबादी का 90 फीसदी से अधिक हिस्सा मुसलमानों का है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












