मुसलमानों को आहत करता सेक्स ब्लॉगर

एलविन टैन

इमेज स्रोत, FACEBOOK

मलेशिया के सेक्स ब्लॉगर एलविन टैन एक विवादास्पद फ़ेसबुक पोस्ट से मुसलमानों की संवेदनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए चर्चा में हैं.

एक वीडियो में टैन बिना शर्ट के काला चश्मा लगाए नज़र आ रहे हैं और पियानो बजाकर ग़लत तरीके से अज़ान दे रहे हैं.

इस वीडियो में लिखा है, "ग़लत शब्दों के लिए मुझे तंग न करें. यह कवर है, इसमें रचनात्मक बदलाव की इजाज़त है. मैं कोई आत्मघाती हमलावर नहीं हूं."

इस वीडियो को 400,000 से ज़्यादा बार देखा गया और इस पर तल्ख़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. खासतौर पर मुस्लिम समुदाय के कई लोग इससे ख़ासे नाराज़ हैं.

एक प्रतिक्रिया में कहा गया है, ''एलविन टैन, तुम्हें शर्म आनी चाहिए.''

वहीं एक अन्य प्रतिक्रिया में कहा गया है, ''अच्छा प्रयास है, मैं भी मुसलमान हूं और मैं नाराज़ नहीं हूं.''

एलविन टैन

इमेज स्रोत, Facebook

इमेज कैप्शन, एलविन टैन अपनी विवादास्पद पोस्ट के लिए गिरफ़्तार भी हुए हैं.

एलविन टैन के इस वीडियो ने मलेशिया में धर्म के बारे में जारी बहस को नया आयाम दे दिया है.

मलेशिया में लगभग 60 प्रतिशत आबादी मुसलमानों की है.

क़ानून के छात्र रहे टैन ने इससे पहले अपनी गर्लफ्रेंड विवियन ली के साथ एक सेक्स वीडियो पोस्ट किया था.

तब मलेशिया में कई लोगों ने इस पर बड़ी हैरानी जताते हुए इसकी तुलना किम करदाशियां से की थी.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>