बांग्लादेश: एक और ब्लॉगर की चाकू मारकर हत्या

इमेज स्रोत, AFP
बांग्लादेश में ब्लॉगर अविजीत रॉय की हत्या के एक महीने बाद ही एक और ब्लॉगर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है.
एक पुलिस अधिकारी ने एएफपी को बताया कि वशीकुर रहमान नामक इस व्यक्ति पर उस समय हमला हुआ जब वह ढाका के बेगुनबारी स्थित अपने घर से कुछ दूरी पर था.
बताया जा रहा है कि इस मामले में एक मदरसे के दो छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अभी ये पता नहीं चल पाया है कि रहमान किस तरह के ब्लॉग लिखते थे लेकिन ढाका पुलिस के मुताबिक़ हमलावरों ने बताया है कि रहमान के इस्लाम विरोधी लेखन की वजह से उन्होंने उन पर हमला किया.
अविजीत रॉय की हत्या

इमेज स्रोत, AVIJIT ROY FACEBOOK
पिछले महीने ही ढाका में एक भारतीय मूल के अमरीकी लेखक अविजीत रॉय पर एक हथियार से हमला किया गया था.
इसमें अविजीत की तुरंत मौत हो गई थी और उनकी पत्नी को गहरी चोटें आईं थीं.
मामले में सोशल मीडिया पर अविजीत को धमकी देने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया था.
अविजीत की हत्या के बाद छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किए थे.
अविजीत धार्मिक कट्टरपंथ के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












