मिस्र: ब्लॉगर को पांच साल की सज़ा

अला अब्देल फतह

इमेज स्रोत, AP

मिस्र की एक अदालत ने ब्लॉगर अला अब्देल फ़तह को पांच साल की सज़ा सुनाई है.

उन पर साल 2011 के विद्रोह के दौरान क़ानून तोड़ने का इल्ज़ाम है.

उन्हें इससे पहले 15 साल की सज़ा सुनाई गई थी लेकिन पिछले साल ज़मानत पर छोड़ दिया गया था.

अला अब्देल फतह

इमेज स्रोत, AP

अला अब्देल फ़तह, पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के ख़िलाफ़ लोकतंत्र का समर्थन करने की वजह से सुर्खियों में आए थे.

एक दूसरे मामले में अल जज़ीरा के पत्रकार मोहम्मद फ़हमी और बाहेर मोहम्मद भी सुनवाई के लिए अदालत में पेश होने वाले थे.

इस महीने की शुरुआत में उन्हें ज़मानत पर जेल से रिहा कर दिया गया था और आज फिर से सुनवाई होनी थी.

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक़ उनकी सुनवाई अब 8 मार्च तक के लिए टाल दी गई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>