जब एक अरब यूज़र्स साथ आए फ़ेसबुक पर

इमेज स्रोत, Reuters

बीते सोमवार को दुनिया के हर सातवें व्यक्ति ने अपने परिवार और दोस्तों से जुड़ने के लिए फ़ेसबुक का प्रयोग किया.

फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकरबर्ग ने एक <link type="page"><caption> पोस्ट</caption><url href="https://www.facebook.com/zuck" platform="highweb"/></link> में यह जानकारी दी है. उनके मुताबिक़ उस दिन पहली बार एक अरब लोगों ने फ़ेसबुक का प्रयोग किया.

फ़ेसबुक के क़रीब डेढ़ अरब यूज़र्स हैं, जो कि सामान्य तौर पर महीने में कम से कम एक बार लॉगइन करते हैं. लेकिन पहली बार एक अरब लोगों ने एक ही दिन में लॉगइन किया.

दुनिया को जोड़ने की शुरुआत

अक्तूबर 2012 में फ़ेसबुक के कुल यूजर्स की संख्य़ा एक अरब पहुंच गई थी.

मार्क ज़ुकरबर्ग

इमेज स्रोत, AFP

ज़ुकरबर्ग ने हावर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान 2004 में फ़ेसबुक की स्थापना की थी.

गुरुवार को डाली गई अपनी पोस्ट में ज़ुकरबर्ग ने अनुमान लगाया है कि फ़ेसबुक लगातार बढ़ता रहेगा.

उन्होंने लिखा, ''यह पहली बार था जब हमने इस मील के पत्थर को छुआ. यह पूरी दुनिया को आपस में जोड़ने की शुरुआत भर थी.''

जुलाई में फ़ेसबुक ने दावा किया था कि दुनिया के ऑनलाइन यूज़र्स में से आधे महीने में कम से कम एक बार वेबसाइट पर ज़रूर आते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>