फेसबुक का ड्रोन देगा दूर दराज के इलाक़े में इंटरनेट

इमेज स्रोत, AP
फेसबुक ने एक ऐसा ड्रोन बनाया किया है जो दुनियाभर के दूर-दराज़ के इलाकों में इंटरनेट की सुविधा पहुंचाएगा.
इस ड्रोन के पंख बोइंग 737 के पंख जितने बड़े हैं और क़रीब 90 हज़ार फीट की ऊंचाई पर उड़ सकता है.
इतना ही नहीं यह एक बार में 90 दिनों तक हवा में रहने में सक्षम है. यह ड्रोन 10 गीगाबिट्स प्रति सेकेंड की स्पीड से इंटरनेट मुहैया कराएगा. इसका परीक्षण इस साल के अंत में अमरीका में होगा.
फेसबुक के वाइस प्रेज़ीडेंट, ग्लोबल इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर जय पारिख ने कहा, ''इसे यूके में फेसबुक की ऐरोस्पेस टीम ने तैयार किया है.''
उन्होंने आगे कहा, ''हमारा मक़सद है कि उन चीज़ों के विकास में तेज़ी लाएं जिससे कि उस मूलभूत ढांचे में बदलाव लाया जा सके जो इंटरनेट को लगाने में मददग़ार होती है.''
तकनीक को मिलेगा नया आयाम
जय पारिख के अनुसार, ''इसमें कई चुनौतियां भी हैं जिसकी हम अलग-अलग दृष्टिकोण से माप रहे हैं. हम इसका उपयोग विमान, उपग्रह और रोज़मर्रा के कामकाज में करना चाहते हैं.''
उन्होंने बताया, ''हम कोई नेटवर्क तैयार कर ख़ुद इसका उपयोग नहीं करना चाहते बल्कि जल्द से जल्द इसे ऐसा बनाना चाहते हैं जिससे आॅपरेटर और हमारे सहयोगी इसका इस्तेमाल कर सकें.''
''एक बेहतर पहल''

इमेज स्रोत, Getty
फेसबुक की तरफ से शुरू किए गए इंटरनेट डॉट ओआरजी के तहत यह नया प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. कंपनी इसकी मदद से ज़्यादा से ज़्यादा लोग ख़ुद से जोड़ना चाहती है.
पारिख कहते हैं, ''ड्रोन तकनीक के क्षेत्र में यह महत्वपूर्ण सफलता है.''
साथ ही उन्होंने बताया कि कंपनी ने अपनी लैब में एक ऐसे लेज़र का परीक्षण किया है जो पिछली तकनीक से 10 गुना अधिक तेज़ी से डेटा भेज सकता है.
उन्होंने बताया, ''जल्द ही हम इसका परीक्षण असल पर्यावरण में करेंगे.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>















