फेसबुक पर वीडियो ऑटो प्ले ऐसे बंद करें

फ़ेसबुक

इमेज स्रोत, Getty

आपने अपने मोबाइल फ़ोन पर फेसबुक पर लॉग-इन किया ताकि अपने नए प्रोफाइल पिक्चर पर दोस्तों के कमेंट देख सकें लेकिन इससे पहले कि आप अपने पेज तक पहुंचे फेसबुक पर वीडियो चलने लगता है.

अब भला ऐसे वीडियो को कैसे रोकें?

कई बार ये वीडियो ऑटो-प्ले करके आपके डेटा का बज़ट बिगाड़ सकते हैं.

ऐसे ऑटो-प्ले वीडियो या तो विज्ञापन होते हैं या शायद ऐसे वीडियो जो उस वक़्त ट्रेंड में होते हैं.

एंड्रॉयड फ़ोन

एंड्रॉयड फ़ोन

इमेज स्रोत, REUTERS

एंड्रॉयड पर फेसबुक ऐप में लॉग-इन करने के बाद दाहिनी तरफ स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में जो तीन लाइनें दिखती हैं उन पर क्लिक करें.

यहां पर आप लिंक टू योर प्रोफाइल पेज, फ्रेंड्स, इवेंट्स जैसे विकल्प देखेंगे. आप 'हेल्प एंड सेटिंग्स' सेक्शन तक स्क्रॉल कर लीजिए और उसमे से चुनिए 'ऐप सेटिंग्स'.

इसके बाद आपको 'जेनरल' सेटिंग्स में जाना पड़ेगा. यहाँ पर आपको 'वीडियो ऑटो प्ले' का विकल्प मिलेगा.

'वीडियो ऑटो प्ले' में आपके पास तीन विकल्प हैं - 'ऑन', 'वाई-फाई ओनली' और 'ऑफ'. अगर आप चाहते हैं कि फेसबुक पर वीडियो ऑटो-प्ले न हो तो अंतिम वाला विकल्प चुनिए.

अगर आप 'वाई-फाई ओनली' का विकल्प चुनते हैं तो आपके मोबाइल डेटा का इस्तेमाल नहीं होगा.

आई फ़ोन

आईफ़ोन

इमेज स्रोत, Reuters

अगर आप एंड्रायड की जगह आईओएस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो भी आपको ऑटो-प्ले रोकने के लिए यही करना पड़ेगा.

बस आईपैड या आईफ़ोन के सेटिंग मेन्यू में जाकर फेसबुक चुन लीजिए. उसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक कीजिए और ऊपर दिए स्टेप्स पूरे करिए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>