बैटरी बदलने वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

इमेज स्रोत,
ताइवान के बाज़ार में एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर उतरने के लिए तैयार है जिसकी बैटरियां बदली जा सकेंगी.
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी गॉगरो ने यह स्मार्ट स्कूटर बनाया है जिसकी क़ीमत 4,140 डॉलर होगी.
कंपनी ने घोषणा की है कि ताइपे में 27 जून से इस स्कूटर के लिए ऑर्डर दिया जा सकेगा.
स्कूटर चलाने वाले लोग शहर में गॉगरो के कई चार्जिंग स्टेशनों पर बैटरियां बदल सकेंगे.
लेकिन स्कूटर को रिचार्ज करने का यही एक तरीक़ा होगा.
ऐसे में ये स्कूटर ख़रीदने वाले लोगों के पास कंपनी के नेटवर्क से जुड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा.
लुभावनी पेशकश

इमेज स्रोत, Getty
कंपनी ने कहा है कि शुरुआती पेशकश के तहत स्मार्ट स्कूटर ख़रीदने वालों को चोरी की स्थिति में एक साल का बीमा मिलेगा.
कंपनी दो सालों तक स्कूटर का मुफ़्त मरम्मत भी करेगी और इसके अलावा दो सालों तक बैटरी चार्जिंग स्टेशनों का असीमित इस्तेमाल करने की छूट भी खरीदारों को होगी.
यह हाईटेक स्मार्ट स्कूटर आसानी से हटाई जा सकने वाली बैटरियों से चलेगा और इसका दायरा क़रीब 97 किलोमीटर है.
इसे स्मार्टफ़ोन से भी जोड़ा जा सकता है और इसकी ख़ासियत यह भी है कि आवाज़ और डिज़िटल डिस्प्ले को अपनी रुचि के मुताबिक़ बनाया जा सकता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














