डेटिंग वेबसाइट लीक: 2 यूज़र ने की आत्महत्या

इमेज स्रोत, Reuters
डेटिंग वेबसाइट 'एशले मैडिसन' की हैकिंग में जिन लोगों की जानकारी लीक हुई थे उनमें से दो ने आत्महत्या कर ली है.
टोरेंटो पुलिस ने इस बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी है.
एशले मेडिशन कंपनी की मालिक कंपनी एविड लाइफ मीडिया ने डेटिंग वेबसाइट के सदस्यों का नाम और पता चुराने वाले हैकर्स के बारे में जानकारी देने के लिए 5 लाख डॉलर के इनाम का ऐलान किया है.
बताया जा रहा है कि डेटिंग और रोमांस का मौका देने वाली वेबसाइट से करीब 3 करोड़ 30 लाख अकाउंट की जानकारी लीक हो चुकी है.
'इम्पैक्ट टीम' नाम के हैकर्स को संबोधित करते हुए टोरंटो पुलिस सेवा अधीक्षक ब्राइस इवांस ने कहा, "मैं साफ बता दूं कि तुम गलत काम कर रहे हो और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. ये चेतावनी है."

इमेज स्रोत, AP
एशले मेडिसन के मुताबिक उसकी वेबसाइट 50 देशों में देखी जाती है और उसके तीन करोड़ सात लाख उपभोक्ता हैं. इनमें से क़रीब 10 लाख ब्रिटेन में रहते हैं.
वेबसाइट से लीक हुए डाटा कथित तौर पर डार्क वेबसाइट पर प्रकाशित किए गए.
डार्क वेबसाइट ऐसे वेबसाइट्स हैं, जिस पर आसानी से जाया तो जा सकता है लेकिन उनके सर्वर का पता लगा पाना बहुत कठिन होता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












