देखते ही लिपट जाती है यह शेरनी

शेरनी और ग्रुनर

इमेज स्रोत, TAUANA FILMS

    • Author, जेसन कैफ़री
    • पदनाम, बीबीसी वर्ल्ड सर्विस

शेर का नाम सुनते अमूमन एक ख़ौफ़नाक जानवर का विचार ध्यान में आता है लेकिन अफ़्रीक़ी देश बोस्टवाना में सीरगा नाम की शेरनी और गुनर नाम के एक व्यक्ति के बीच इतना क़दर प्यार है कि शेरनी उन्हें देखते गले लगा लेती है.

साल 2012 में वैलेंटीन ग्रुनर ने शेर के एक मादा बच्चे को बचाया और उसे बोटस्वाना के वन्य जीव पार्क में खुद से पाला-पोसा.

इसने इन दोनों के बीच एक अद्भुत रिश्ते की नींव डाली.

देखभाल

इमेज स्रोत, BBC World Service

ग्रुनर का कहना है, "शेरनी को आए हुए तीन साल हो गए और इन तीन सालों में मैं कभी कैंप छोड़कर नहीं गया. कभी-कभी एक रात के लिए व्यापार के सिलसिले में शहर जाना होता है नहीं तो मैं हमेशा उसके साथ रहता हूं. "

उन्होंने सीरगा नाम की इस शेरनी को एक किसान के बाड़े से बचाया था.

किसान ने यह बाड़ा अपनी मवेशियों को बचाने के लिए लगाया था.

ग्रुनर ने बताया, "जब वो मुझे मिली थी तो तकरीबन 10 दिन की रही होगी. वो बहुत दुबली-पतली थी."

किसान विली डी ग्राफ ने ग्रुनर से उसे बचाने को कहा तो ग्रुनर, उसे अपने साथ वन्य जीव पार्क में ले आए.

इसके बाद तो वो ही इसके मां बन गए. वो उसे खाना खिलाने लगे और उसकी देखभाल करने लगे.

यह पार्क डी ग्राफ के पैसों से ही चलता है.

दोस्त

इमेज स्रोत, BBC World Service

ग्रुनर बताते हैं, "जब मैं इसे लाया था तो यह बहुत छोटी थी लेकिन तब भी काफ़ी ताकतवर थी. अब तो यह दस गुना बड़ी हो गई है."

वो कहते हैं कि अभी भी जब कभी मैं इसके पिंजरे का दरवाजा खोलता हूं तो यह मुझसे लिपट जाती है.

वो बताते हैं कि वो शायद इसलिए ऐसा करती है कि पिंजरे में उसके साथ कोई दूसरा उसका साथी नहीं है और वो मुझे ही अपनी बिरादरी का समझती है. उसके लिए मैं ही उसका अकेला दोस्त हूं.

उनका मानना है कि शेर बिल्ली परिवार का एक सामाजिक प्राणी है इसलिए वे हमेशा मुझे देखकर खुश होती है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>