ये शेर को क्यों चूम रहे हैं?

बचपन में सभी ने सर्कस देखा होगा. सर्कस धीरे-धीरे गायब होते जा रहे हैं लेकिन उनमें काम करने वाले जानवरों का अब भी अहम स्थान है.

सर्कस
इमेज कैप्शन, एक हाथी को एक टट्टू रिंग की ओर ले जाते हुए. ये तस्वीर 10वें अंतर्राष्ट्रीय सर्कस फ़ेस्टिवल में ली गई है. जो बूडापेस्ट में 9 से 13 जनवरी तक हो रहा है.
सर्कस
इमेज कैप्शन, इस सर्कस फ़ेस्टिवल में न सिर्फ हाथी हैं बल्कि घोड़े भी हैं. जर्मनी का केसिली परिवार इस तस्वीर में कला का प्रदर्शन करता दिख रहा है.
सर्कस
इमेज कैप्शन, अक्सर आरोप लगते रहे हैं कि सर्कस में काम करने वाले जानवरों से अच्छा बर्ताव नहीं होता. सर्कस के मालिक इन आरोपों को ये कहकर खारिज करते हैं कि वो इन जानवरों को बेहद प्यार से रखते हैं.
सर्कस
इमेज कैप्शन, हंगरी के रिक्टर ट्रूप के कलाकार बूडापेस्ट में सर्कस फ़ेस्टिवल में दौड़ते हुए एक घोड़े पर चढ़ने की कोशिश करते हुए.
सर्कस
इमेज कैप्शन, इन सर्कस कलाकारों में एलेक्ज़ेंडर लेसी जैसे कलाकार भी हैं जो शेरों के साथ ही पले-बढ़े हैं. इस तस्वीर में लेसी को चार साल का अफ़्रीकी शेर मसाई चूम रहा है.
सर्कस
इमेज कैप्शन, एलेक्ज़ेंडर लेसी द रिंगलिंग ब्रदर्स एंड बार्नम बेली सर्कस के साथ बचपन से घूम रहे हैं. उन्होंने 17 साल की उम्र में पहली बार व्यावसायिक रूप से अपनी कला का प्रदर्शन किया था. इस फ़ोटो में लेसी अपने प्रिय शेर मसाई की देखरेख कर रहे हैं.