पाकिस्तान में 18 साल बाद होगी जनगणना

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान सरकार ने 18 साल बाद 2016 में जनगणना करवाने का फ़ैसला किया है.
बुधवार को राजधानी इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की अध्यक्षता में हुई मुश्तर्का मफ़ादात काउंसिल की बैठक में तय किया गया कि देश की आबादी का अनुमान लगाने के लिए जनगणना करवाई जाएगी.
जनगणना और ख़र्च पर बात

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान की मुश्तर्का मफ़ादात काउंसिल एक संवैधानिक संस्था है जिसमें प्रधानमंत्री और चारों प्रांतों के मुख्यमंत्री शरीक होते हैं.
बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज़ शरीफ़, सिंध के मुख्यमंत्री क़ायम अली शाह और ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के मुख्यमंत्री परवेज ख़टक और कई अन्य संघीय मंत्री शामिल हुए.
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री डॉ अब्दुल मालिक देश से बाहर होने की वजह से इस बैठक में शिरकत नहीं कर सके.
बैठक के बाद प्रधानमंत्री निवास से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगले साल मार्च में जनगणना और घरों की गिनती सेना की निगरानी में कराई जाएगी और इस पर आने वाला ख़र्च राज्य और संघीय सरकार मिलकर उठाएंगे.
इससे पहले, देश में पांच बार जनगणना करवाई गई है. पाकिस्तान में आख़िरी बार जनगणना और घरों की गिनती वर्ष 1998 में हुई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












