एक कारखाना जो शहर की चौकीदारी करता है

पूर्वी यूक्रेन का मारियापोल शहर

इमेज स्रोत, AP

    • Author, रूपर्ट विंगफ़िल्ड हायस
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मारियापोल

यूक्रेन के पूर्वी इलाक़े में युद्धविराम है और बंदरगाह वाला शाहर मारियोपोल इसी हिस्से में आता है.

यूक्रेन की सरकार विद्रोही नेताओं और उनके रूसी समर्थकों पर आरोप लगा रही है कि वो सीमा पर भारी हथियार जमा कर रहे हैं और मारियोपोल पर हमले की तैयारी में हैं.

अगर अगले कुछ दिनों में हमला हुआ तो ये शहर और यहां के लोग क्या करेंगे ये अभी कहना मुश्किल है.

कहा जाता है कि यहां के आधे से ज्यादा लोग विद्रोहियों से सहानुभूति रखते हैं.

पढ़ें विस्तार से

पूर्वी यूक्रेन का मारियापोल शहर

इमेज स्रोत, Reuters

शहर की विशाल स्टील फैक्ट्री के कर्मचारी किस ओर जाते हैं इससे शहर का मिज़ाज तय होता है.

बाहर भले ही जंग चल रही हो लेकिन इलिच स्टील वर्क्स की विशाल भट्टी 24 घंटे जलती रहती है. उन्हें इसकी ज़रूरत है.

लोहा यूक्रेन का सबसे अहम निर्यात है और देश को इस वक्त खूब सारा पैसा चाहिए.

इसके अलावा जो बात इस जगह को अहम बनाती वो है इस फैक्ट्री के मालिक रिनात अख़्मेतोव.

मारियापोल की मुश्किल

पूर्वी यूक्रेन का मारियापोल शहर

इमेज स्रोत, Reuters

वे यूक्रेन के सबसे बड़े रईसों में हैं और उन्होंने विद्रोहियों के खिलाफ़ इस जंग में सरकार का साथ देने का फ़ैसला किया है.

उनके इस फ़ैसले का मतलब है कि यहां काम करने वाले 60 हज़ार लोग भी विद्रोहियों के खिलाफ हैं, भले ही निजी तौर पर वो इसे सही मानें या गलत.

पिछले साल जब विद्रोहियों ने मारियोपोल पर कुछ समय के लिए नियंत्रण कर लिया था तब इस फैक्ट्री के कर्मचारियों की टीम बैरीकेड हटाने के लिए सड़कों पर निकली थी.

यूक्रेन का झंडा

पूर्वी यूक्रेन का मारियापोल शहर

इमेज स्रोत, AP

आंद्रेई नेकरासोव ऐसी ही एक टीम में शामिल थे. उन्होंने बताया, "मैं इस शहर की किसी भी हमलावर से रक्षा करूंगा. जब तक इस जगह काम चलता रहेगा मैं अपने परिवार को खिला सकूंगा."

वे कहते हैं, "मैं रूसी हूं और मुझे इस बात की परवाह नहीं कि आप कहां से आए हैं, रूस, अमरीका या फिर अंतरिक्ष से अगर आप मेरी ज़िंदगी में गड़बड़ करेंगे तो मैं लड़ूंगा."

फैक्ट्री के एक नंबर ब्लास्ट फर्नेस के ऊपर यूक्रेन का झंडा लहराता है. यह एक संदेश है उन लोगों के लिए जो इस जगह को बांटना चाहते हैं लेकिन ऐसे नज़ारों के बावजूद मारियोपोल शहर एकजुट नहीं है.

रूस समर्थक

पूर्वी यूक्रेन का मारियापोल शहर

इमेज स्रोत, Reuters

फैक्ट्री से रिटायर हो चुके विक्टर गेरासिमेन्को ने बताया कि उनके घर के चारों तरफ रूस समर्थक पड़ोसी हैं.

इन लोगों ने विक्टर से उनके गार्डेन में लगे यूक्रेन के झंडे को हटाने के लिए कहा. विक्टर के पिता रूसी थे.

उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध में रेड आर्मी में रह कर जंग लड़ी थी. लेकिन विक्टर के पास इन सब के लिए वक्त नहीं है.

और इस लड़ाई के बारे में उनका कहना है, "यह कोई गृहयुद्ध नहीं है, ये जान बूझ कर पैदा किया गया विवाद है. ये पुतिन और दोनेत्स्क में मौजूद कुछ गुंडों ने रचा है जो रूस में मिलना चाहते हैं."

यूक्रेनी सैनिक

पूर्वी यूक्रेन का मारियापोल शहर

विक्टर के परिवार की महिला वैलेंटिना गेरासिमेन्को कहती हैं, "जो कुछ हो रहा है, मैं उससे बहुत चिंतित हूं. हर रोज़ मैं टीवी पर युवाओँ को मरते हुए देखती हूं. यह बहुत दुखद है."

हालांकि विक्टर के घर के ठीक बाहर ही एक दूसरी तरह की आवाज़ भी सुनने को मिल जाती है, "मैं रूसी हमले को महसूस करती हूं...इस शहर में रहते हुए मुझे यूक्रेनी सैनिकों से ज्यादा नाराज़गी है."

इस नाराज़ महिला के साथ और कितने लोग हैं ये कहना मुश्किल है लेकिन अलग अलग आवाज़ें यह बता रही हैं कि नया हमला इस शहर को दोफाड़ कर देगा!

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>